90 साल के पिता और 75 साल की वृद्ध मां को साथ लेकर कौन मांगता है रंगदारी ?
307, 420 समेत एक दर्जन से ज्यादा गंभीर धाराओं में श्रीपति मिश्रा पर आधा दर्जन मुक़दमे है दर्ज l
(फोटो पहचान ये है श्रीपति मिश्रा जिसने पूरे परिवार को पाला और दी सारी सुबिधाये उसी की पीठ में भोप दिया खंजर)
अपने चाचा और चाची को करता था लगातार प्रताड़ित और करता था मारपीटसिद्धू शुक्ला उर्फ़ सिद्ध नारायण शुक्ला (शुक्ला बिल्डिंग मटेरियल कादीपुर ) की शादी के समय से ही जमीन पर थी गिद्ध नजर
जहाँ हमारे जवान देश की रक्षा में गवां रहे है अपने प्राण वही श्रीपति मिश्रा अपने चाचा की जमीन पर ही कब्ज़ा करने का कर रहा है लगातार प्रयास
उत्तर प्रदेश, सुल्तानपुर (कादीपुर)-
अराजक तत्वों और भूमाफियाओ पर सरकार लगातार कार्यवाई का दावा कर रही है कि अब उत्तर प्रदेश में अराजकता की कोई जगह नहीं है वही उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के तहसील कादीपुर से मामला सामने आ रहा है जहाँ मुजहना निवासी श्रीपति मिश्रा पर गंभीर धाराओं 307, 420 समेत एक दर्जन से ज्यादा मुक़दमे दर्ज हुए है और कुख्यात भू माफिया श्रीपति मिश्रा जो अपने रिश्तेदारों की मदद से एक NRI की जन्मभूमि को कब्ज़ा करने की फ़िराक़ में लगातार लगा हुआ है। आपको बताते चले कि जिस NRI भाई की ज़मीन श्रीपति मिश्रा कब्ज़ा करना चाह रहे हैं उन्होंने श्रीपति के बच्चों की शादी, ईलाज से लेकर उनकी अच्छी पढ़ाई का पूरा खर्च निर्वहन किया है।
हाल ही में इसने माहौल देखते हुए फ़ौज के नाम पर विक्टिम दिखा कर सिंपैथी हासिल करने की असफल कोशिश की लेकिन यहां भी झूठ बोलने में माहिर श्रीपति ने वीडियो में कुछ सफ़ेद झूठ बोला।जैसे इसने कारगिल युद्ध में लड़ने की झूठी बात फैलाई जबकि ये कभी किसी लड़ाई में भाग नहीं लिया है।
Read More Railway Station: हरियाणा में इस रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा हाईटेक, मिलेगी ये लग्जरी सुविधाएं #Sultanpur कुख्यात भूमाफिया श्रीपति मिश्रा पर मुक़दमा दर्ज़
Read More Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले, देखें पूरी लिस्ट इसकी जांच होनी चाहिए। और ये वीडियो में खुद को शांतिप्रिय नागरिक बता रहा है जबकि 307,420 जैसी संगीन धाराओं में 5 मुकदमें इसके ऊपर दर्ज़ है और कई बार अपनी कुकृत्य की वजह से जेल भी जा चुका है। एक बार तो ये लगभग 4 महीने सलाखों के पीछे था हाइकोर्ट से इसकी जमानत हुई थी। जहाँ आज भारत की जांबाज सेना दूसरे देश के आतंकबादी से अपने देश की रक्षा में अपनी जान तक की परवाह नहीं कर रही है वही यह श्रीपति मिश्रा अपने ही सौतेले भाई की जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने की फ़िराक में लगातार लगा हुआ है l
Read More Haryana: हरियाणा में ACB टीम का एक्शन, सुपरिंटेंडेंट को 2.50 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तारराम जैसे भाई के पिता को बंधक बनाकर उनसे जबरदस्ती बैनामा कराया
बताते चले कि श्रीपति मिश्रा, अमेरिका में रहने वाले राम मिश्रा के चाचा के लड़के है लेकिन फ़िर भी उन्होंने इसके लड़के मोहन की स्कूल से लेकर एमिटी कॉलेज लखनऊ में एम.बी.ए. की पूरी पढ़ाई का खर्चा उठाया और उसकी नौकरी भी लगवाई साथ ही इसकी लड़की की शादी का पूरा खर्च भी उठाया l
एक शानदार घर और मंदिर भी अपने खर्च पर बनवाए लेकिन बदले में श्रीपति ने उनके पिता को मारपीट कर बंधक बनाया और जबरदस्ती उनसे उनके हिस्से की जमीन गाटा संख्या - 10/0.7260, और 93/0.7360 धोखे से मारपीट कर बैनामा लिखवा लिया जिसका मुक़दमा संख्या - 520/2010 धारा 323, 341, 384, 420, 504, 506 में कादीपुर थाने में दर्ज़ है। जिसमें इसको सजा होने वाली है।साथ ही सिविल वाद में बैनामा मंसूखी का मुक़दमा माननीय न्यायालय में भी चल रहा है।
बाकी बचे गाटा संख्या 92/0.0810, 85/0.1260, 108/0.3180, 159/0.0250, 266/0.0440 जिसको स्व. राम यज्ञ मिश्रा ने अपनी अन्तिम वसीयत में अपने पुत्र राम मिश्रा और पुत्री ब्रम्हवती के नाम लिख दिया था। इस ज़मीन पर कोई विवाद या मुक़दमा नहीं चल रहा है इसके बावजूद अपनी दबंगई और अराजक लोगों की मदद से उस पर कब्ज़ा करने की फ़िराक़ में है।

NRI के बहन-बहनोई और भांजे पर फर्जी मुकदमा
स्व. राम मिश्रा ने अपनी संपत्ति की देखभाल के लिए अपनी बहन ब्रह्मावती को पावर ऑफ अटॉर्नी दी है कि उनकी ज़मीन की देखभाल करें। उसी संबंध में राम मिश्रा के भांजे विपिन शुक्ला अपनी वृद्ध मां जिनकी उम्र 75 साल है और अपने पिता जिनकी उम्र 90 साल है को लेकर मुजाहना गांव पहुंचे l
जहां पर इसने अपने रिश्तेदार सिद्धू शुक्ला और अपने दोनों दामाद आशुतोष पांडेय और शांति प्रकाश शुक्ला उर्फ़ सीटू सहित 15 से 20 अराजक लोगों को बुला लिया और अपनी दबंगई के बल पर उनके साथ मारपीट की और उल्टा वृद्ध माता पिता पर रंगदारी का मुक़दमा भी दर्ज़ करवा दिया। उसमें राम मिश्रा के भांजे राजीव शुक्ला जो लखनऊ में ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे के सामने कार्यरत थे और वरुण शुक्ला जो अकबरपुर में अस्पताल में कार्यरत थे उनका भी नाम फर्जी रंगदारी के मामले में मुकदमे में लिखवा दिया है।
सिद्धू शुक्ला उर्फ़ सिद्ध नारायण शुक्ल की शादी के समय से ही जमीन पर थी गिद्ध नजर
आपको यह भी बताते चले की सिद्ध नारायण शुक्ल उर्फ़ सिद्धू शुक्ल जिसकी कादीपुर में शुक्ला बिल्डिंग मटेरियल की एक दूकान है इनके लड़के शांति प्रकाश शुक्ल सीटू शुक्ल की शादी श्रीपति मिश्रा की लड़की से हुई है जब से शादी के समय ही उसने सड़क के किनारे जमीन पर पेट्रोल पम्प खोलने के लिए जमीन मांग रहा था और जब पता चला की वो तो श्रीपति के सौतेले चाचा की जमीन है, तो षड्यंत्र रचकर श्रीपति को सामने रखकर रामयज्ञ मिश्रा से धोखाधड़ी करके जमीन श्रीपति के नाम लिखा दिया हालाँकि राम यज्ञ मिश्रा अपने जिन्दा रहते ही कोर्ट में यह बात बयान के माध्यम से बता दिए थे जिस मामले में शातिर धोखेबाज श्रीपति मिश्रा जेल भी चला गया था l
कुख्यात भूमाफिया श्रीपति मिश्रा पर एक और मुक़दमा दर्ज़ #Sultanpur #uttarpradesh
एक बड़ा सवाल यहां उठता है कि कोई व्यक्ति अपनी 75 साल की वृद्ध और बीमार मां और 90 साल के वृद्ध पिता को साथ लेकर कुख्यात भू माफिया और जेल रिटर्न श्रीपति मिश्रा जैसे दबंग से रंगदारी मांगने कैसे जा सकता है?
प्रशाशन को समय रहते ऐसे छद्म, और फ्रॉड भू माफिया पर विधिवत जांच कर शख्त कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे आम जनमानस और इसके जैसे कुख्यात भू माफिया को कड़ा सबक मिल सके।

Comment List