कुख्यात भूमाफिया श्रीपति मिश्रा पर एक और मुक़दमा दर्ज़ #Sultanpur #uttarpradesh

अपने रिश्तेदारों की सहायता से कुख्यात भू माफिया श्रीपति बना प्रशाशन और आम जनता के लिए सरदर्द, कार्यवाही की मांग तेज़ 

कुख्यात भूमाफिया श्रीपति मिश्रा पर एक और मुक़दमा दर्ज़ #Sultanpur #uttarpradesh

कादीपुर, सुलतानपुर :
 
कोतवाली कादीपुर क्षेत्र अंतर्गत मुजहना मामूर पट्टी गांव में भूमाफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े आम और कटहल के पेड़ों से फल चोरी से तोड़ कर बेंच लिए गए,पीड़ित ने इस बाबत जानकारी लेने पहुंचा तो उनसे गाली गलौज और मारपीट की गई।
 
 
भू माफिया का आपराधिक इतिहास 
कुख्यात भू माफिया श्रीपति का आपराधिक इतिहास रहा है इसके ऊपर 307, 420 जैसे क़रीब 5 संगीन मुकदमे दर्ज़ है। श्रीपति के ऊपर लगे मुकदमे की लिस्ट इस प्रकार है...
1- क्राइम नंबर-56/2020 धारा 323/504/506 थाना, मोतिगरपुर,सुलतानपुर
2- क्राइम नंबर- 3/2014 धारा 323/324/504 थाना कादीपुर,सुलतानपुर
3- क्राइम नंबर- 525/2010 धारा 323/341/384/420/504/506 थाना - कादीपुर ,सुलतानपुर
4- क्राइम नंबर- 973/2010 धारा 307/324/504/506 थाना - कादीपुर,सुलतानपुर
5- 228/2025 BNS 115(2),BNS 352, BNS 321(3) थाना - कादीपुर,सुलतानपुर
 
इतने मुकदमों के बावजूद श्रीपति धड़ल्ले से अपने रिश्तेदारों की मदद से ज़मीन कब्जाने का काम कर रहा है।जो विरोध करता है उसके साथ मारपीट कर के या उसे फर्जी मुकदमों में फंसाकर उसको परेशान करता रहता है। जिससे एक आम इंसान मजबूर होकर, भयभीत होकर इसके सामने खड़ा नहीं हो पाता है।
 
अपने रिश्तेदारों की सहायता से कुख्यात भू माफिया श्रीपति बना प्रशाशन और आम जनता के लिए सरदर्द, कार्यवाही की मांग तेज़ 
 
पीड़ित विपिन शुक्ला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि श्रीपति मिश्रा, जो कि एक कुख्यात भूमाफिया हैं, ने उनके मामा के बाग में लगे कटहल को जबरन तोड़वा कर बेच डाला। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो श्रीपति ने खुलेआम स्वीकार किया कि उसने यह काम अपने रिश्तेदार सिद्धू शुक्ला और अपने दोनो दामादों की मदद से कराया है। विरोध करने पर श्रीपति मिश्रा ने न केवल गालियाँ दीं बल्कि मारपीट करने लगे। यही नहीं, वह अपनी लाइसेंसी बंदूक लेने दौड़े और जान से मारने की धमकी दी।
 
 पीड़ित का कहना है कि कुख्यात भूमाफिया श्रीपति मिश्रा लगातार उन्हें धमकाते रहते हैं और उनके मामा की रजिस्टर्ड बैनामे की ज़मीन और बाग़ को कब्ज़ा कर लेने की धमकी देते रहते हैं। और इस गोरख धंधे में भू माफिया के रिश्तेदार सिद्धू शुक्ला और दोनों दोनों दामाद पूरा सहयोग करते है जो खुद भी कई मुकदमों में वांछित है।
 
पीड़ित ने पुलिस और प्रशाशन से कार्रवाई करने की अपील की है।पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर मुक़दमा दर्ज़ कर लिया है। आगे देखना ये है कि मुख्यमंत्री का फरमान की भू माफिया पर शख्त कार्यवाही हो को सुल्तानपुर पुलिस और प्रशाशन कब गंभीरता से लेता है और इस कुख्यात भू माफिया और उसके सहयोगियों पर कार्यवाही करेगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel