ब्लैक आउट के लिए कानपुर में सफलतापूर्वक की गई मॉकड्रिल

ब्लैक आउट के लिए कानपुर में सफलतापूर्वक की गई मॉकड्रिल

कानपुर।
 
उत्तर प्रदेश के अति संवेदनशील कानपुर में भी भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंकाओं के चलते हवाई हमले से बचाव को लेकर तेज हुई तैयारियों के क्रम आज बुधवार शाम 4 बजे से शहर के 13 स्थानों पर  मॉकड्रिल की गई। जिसमें 10 स्थानों पर अग्नि सुरक्षा और 3 स्थानों पर रेस्क्यू के लिए भी ड्रिल की गई। 
 
आग से बचाव की मॉकड्रिल यहां के बड़ा चौराहा, डॉ.एसके सिंह चौराहा, लखनपुर, अनुराग हास्पिटल शारदा नगर चौराहा, संतनगर चौराहा, मलिक गेस्ट हाउस, रामादेवी चौराहा, बासमंडी चौराहा, पाल चौराहा, दबौली मोड, श्रीमुनि इंटर कालेज गोविंद नगर और यशोदा नगर इंटर कालेज में रात साढ़े 9 बजे से 10 बजे तक शहर के अंदर ब्लैकआउट में सफलता के लिए की गई। 
 
इसी क्रम में डिप्टी डिवीजनल वार्डन प्रखंड रतनलाल नगर दीपनारायण दीक्षित ओमी और अन्य पदाधिकारी की मौजूदगी में दबौली मोड चौराहे पर भी गोविंद नगर के अतिरिक्त  इंस्पेक्टर अभय सिंह और रतनलाल नगर के चौकी प्रभारी मनीष चौहान के साथ सब इंस्पेक्टर सूरज कुमार आदि की टीम ने भी मॉकड्रिल के आयोजन को सफलता पूर्वक करवाया।  इस मॉक ड्रिल के बारे में अभी अवगत कराते चले कि इतने बड़े पैमाने पर यह कानपुर समेत देश में वर्ष-1971 में हुए युद्ध के दौरान हुई थी। इसमें सेना, एयरफोर्स, पुलिस, सिविल डिफेंस, एनसीसी, एसडीआरएफ जवान शामिल हुए।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel