रेणुकूट में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटी की शादी में मदद के लिए आगे आई टीम निशा बबलू सिंह

गरीब परिवार के मुश्किल समय में बने सहारा निशा बबलू सिंह, सराहनीय पहल

रेणुकूट में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटी की शादी में मदद के लिए आगे आई टीम निशा बबलू सिंह

गरीब, जरूरतमंद परिवारों के लिए उम्मीद की किरण

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

रेणुकूट/ सोनभद्र-

 रेणुकूट के वार्ड नंबर 10 के अकारिया टोला में एक गरीब परिवार उस समय खुशियों से सराबोर हो गया जब उनकी बेटी की शादी की तिथि नज़दीक आई। हालांकि, उनकी आर्थिक स्थिति उनके लिए एक बड़ी चिंता का कारण बनी हुई थी। ऐसे मुश्किल समय में, टीम निशा बबलू सिंह ने आगे आकर इस परिवार को सहारा दिया है।

परिवार के सदस्यों ने अपनी आर्थिक विवशता के चलते टीम निशा बबलू सिंह के सदस्यों से संपर्क साधा था। उनकी इस गुहार पर तत्परता दिखाते हुए, टीम के सदस्य तुरंत उनके घर पहुंचे और उनकी परिस्थितियों का आकलन किया। परिवार की आर्थिक कठिनाई को समझते हुए, टीम निशा बबलू सिंह ने न केवल उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया, बल्कि इस शादी को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने का संकल्प भी लिया है।

कल, यानी 6 मई को यह मंगल कार्य होने जा रहा है। इस अवसर पर, डब्लू सिंह, जो स्वयं को ईश्वर का सेवक मानते हैं और टीम निशा बबलू सिंह के एक सक्रिय सदस्य हैं, ने सभी उदार हृदय व्यक्तियों से इस जरूरतमंद परिवार की सहायता के लिए अपील की है। उन्होंने इच्छुक लोगों से उनके मोबाइल नंबर 7309648448 पर संपर्क करने का अनुरोध किया है।

यह घटना समाज में आपसी सहयोग और एकजुटता की भावना का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है। टीम निशा बबलू सिंह का यह प्रयास न केवल एक गरीब परिवार को उनकी बेटी की शादी की फिक्र से निजात दिलाएगा, बल्कि यह अन्य लोगों को भी ज़रूरतमंदों की सहायता करने के लिए प्रेरित करेगा। 

 डब्लू सिंह का यह सेवाभाव और समर्पण निश्चित रूप से सराहनीय है। आज के दौर में, जब मानवीय मूल्य कहीं खोते जा रहे हैं, टीम निशा बबलू सिंह और उनके साथियों का यह कार्य एक नई उम्मीद की किरण दिखाता है। उनकी यह पहल यह संदेश देती है कि समाज में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं जो निस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel