ओबरा में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को भावभीनी श्रद्धांजलि

पत्रकारों ने बर्बर और कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

ओबरा में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को भावभीनी श्रद्धांजलि

वरिष्ठ पत्रकार राम प्यारे सिंह व सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन

अजित सिंह (ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/ सोनभद्र‌-

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की स्मृति में ओबरा नगर में शोक छा गया। नगर के कमल पेट्रोल टंकी स्थित प्रेस कार्यालय पर वरिष्ठ पत्रकार राम प्यारे सिंह और सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पत्रकारों ने शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

इस शोक सभा में नगर के विभिन्न पत्रकारों ने एकत्रित होकर दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की। सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के संतोष साहनी और अजीत सिंह ने इस बर्बर और कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाना मानवता के विरुद्ध एक जघन्य अपराध है। उन्होंने यह भी कहा कि सोनभद्र जिले के सभी पत्रकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ पूरी तरह से खड़े हैं और अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।

युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा  Read More युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा 

वरिष्ठ पत्रकार अमरदीप सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने इस प्रकार की हिंसक घटनाओं को देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने का एक घिनौना प्रयास बताया। उन्होंने सरकार से पुरजोर मांग की कि इस जघन्य कृत्य के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

इस श्रद्धांजलि सभा में ओबरा और डाला नगर के कई प्रतिष्ठित पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें प्रमुख रूप से राम प्यारे सिंह, सुरेंद्र सिंह, शिव प्रताप सिंह, संतोष साहनी, मिथिलेश भारद्वाज, सोहेब अहमद खान, भारत कुमार, अजीत सिंह, ज्वाला प्रसाद और कैलाश बिहारी शामिल थे। सभी उपस्थित पत्रकारों ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता प्रदर्शित की और इससे मिलकर मुकाबला करने का दृढ़ संकल्प लिया। इस शोक सभा ने यह संदेश दिया कि दुख की इस घड़ी में पूरा पत्रकार समुदाय पीड़ित परिवारों के साथ है और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel