कोन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भगवान परशुराम जयंती
ब्राह्मण समाज को संगठित रहने व नकारात्मक ऊर्जा को त्याग कर साकारात्मक ऊर्जा लाने की अपील -अध्यक्ष
कोन थाना क्षेत्र अन्तर्गत भगवान परशुराम जयंती का आयोजन
सतीश तिवारी ( संवाददाता)
ब्राह्मण समाज कोन के तत्वाधान में बुधवार को भगवान परशुराम जी की जयंती पूरे श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम उपस्थित ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सच्चिदानंद त्रिपाठी के द्वारा माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर कार्य क्रम को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया तत्पश्चात् ब्रम्ह कुलम सभा का बैठक का आयोजन किया गया।
वक्ता विनयकांत चतुर्वेदी संरक्षक , शशांक मिश्रा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि (उपाध्यक्ष ) व अलख नारायण शुक्ला ( संरक्षक) सभी विद्वतजनों के द्वारा समाज को एकजुट रखने संगठन करने रहने पर विशेष बल दिया गया । कार्यक्रम के संयोजक अजय चतुर्वेदी व सह संयोजक दिलीप कुमार त्रिपाठी के द्वारा अक्षय तृतिया सनातन धर्म में महत्व पर विशेष चर्चा किया गया और उन्होंने बताया कि संगठन को समय समय पर हर विद्वतजनों से मिलना जुलना और हर लोगों तक ब्रम्ह कुलम संगठन को ले जाने की जरूरत है और एक सूत्र में बंधे रहने की परम आवश्यकता है। वहीं
वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभाश पाण्डेय व धनंजय त्रिपाठी ने कहा कि हर माह बैठक होते रहने पर बल दिया गया। इसी क्रम में सत्येन्द्र तिवारी ने कहा कि भगवान विष्णु का छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्म वैसाख मास की शुक्ल पक्ष अक्षय तृतीया को हुआ था वे समाज में सदभाव स्थापित करने के लिए सदैव प्रयत्नशील थे और उन्होंने कहा कि अपने समाज में जरूर मंद हर स्तर का सहयोग करने के लिए आगे आने की जरूरत है। ऐसे ही तमाम वक्ताओं ने भी अपनी अपने अपने विचारों को रखा ।
Read More इटियाथोक ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न, विकास प्रस्तावों को मिली मंजूरीसभा का संचालन हृदय निवास पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम के अंत में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष के द्वारा बड़े ही मृदुल भाषा में समाज को संगठित करने पर बल दिया व हर विद्वतजनों तक हम सभी को पहुंच कर संगठन पर विशेष कार्य करने की जिम्मेदारी सभी पदाधिकारी की होनी चाहिए और उन्होंने कहा कि नकारात्मक उर्जा को त्याग कर साकारात्मक सोच उर्जा के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।
कार्यक्रम में उमेश ओझा , दिनेश त्रिपाठी , विजय तिवारी , विजय ओझा , प्रिय रंजन मिश्रा , प्रतिक तिवारी , सुशील ओझा आदि सैकड़ों विद्वतजन उपस्थित रहे।

Comment List