एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम का आयोजन

एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम का आयोजन

स्वतंत्र प्रभात 
टिकरी गोंडा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को नवाबगंज कस्बे के पडाव मोहल्ले में विधायक आवास पर एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाराबंकी के कुर्सी  से विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा का स्वागत मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री और भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, ने भगवान राम लला का चित्र, अंगवस्त्र देकर किया।
 
मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एंव मनकापुर विधायक ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।मुख्य अतिथि ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव प्रधानमंत्री की दूरदर्शी पहल है जो अब एक राष्ट्रीय विमर्श का स्वरूप ले चुका है।मनकापुर विधायक ने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।
 
कार्यक्रम मेंविधायक प्रतिनिधिएक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम का आयोजन। वेदप्रकाश दूबे, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिनिधि कमलेश पांडेय,पूर्व जिला उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद तिवारी, बाबू लाल शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष अनुपम मिश्रा, जिला मंत्री विनय शर्मा, रतनदेव तिवारी, पिंकू शुक्ल,रणजीत श्रीवास्तव, रवी श्रीवास्तव, विनोद सिंह मंडल अध्यक्ष, सतेंद्र श्रीवास्तव ,शक्ति केंद्र संयोजक टिकरी अखिलेश त्रिपाठी, अंशुल श्रीवास्तव, अजीत पाण्डेय, पप्पू पाल, डा संजय दुबे, मनोज गुप्ता, गिरजा पांडेय,बादशाह अंसारी, संजय पांडे, धनराज निषाद,पोकई प्रधान, चंदन श्रीवास्तव, राहुल तिवारी, कीर्ति वर्धन पांडे सहित सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel