प्रेस क्लब डाला ने किया आतंकवादी घटनाओं की घोर निंदा, शोकसभा का आयोजन।
पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना काफी निंदनीय है और आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग- मनोज तिवारी
डाला प्रेस क्लब ने किया आतंकवादी घटना की घोर निंदा
राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो)
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए दुखद आतंकवादी घटना को लेकर प्रेस क्लब डाला सोनभद्र के समस्त पत्रकारों द्वारा घटना की घोर निंदा करते हुए मृतक परिजनों के प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हुए डाला शहीद स्थल पर शोक सभा का आयोजन डा ए के गुप्ता (रौनियार) की अध्यक्षता में हुई, सभा का संचालन ईश्वर जायसवाल ने किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा ए के गुप्ता महामंत्री ने कहा कि देश में रहने वाले सभी लोग हमारे परिवार है, धर्म पूछ कर लोगों की हत्या करना यह कौन सी बात है, यह तो कायराना हरकत है, ऐसे आतंकवादियों को सरकार को चुन चुन कर सबक सिखाना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।
शशि चौबे अध्यक्ष ने कहा कि प्रेस क्लब के सभी पत्रकार ऐसी घटनाओं की घोर निंदा करते हैं, सरकार शक्त कार्रवाई करें, सभी लोग साथ हैं, ऐसे आतंकवादियों को सरकार सबक सिखाएं। ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न घटे।
Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे मनोज तिवारी संरक्षक ने कहा कि इस तरह की घटना से देश पूरी तरह से आहत हुआ है। इस तरह की घटना काफी निंदनीय है, ऐसे आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई की मांग केंद्र सरकार से की जाती है।
उक्त अवसर पर डा ए के गुप्ता (रौनियार), मनोज तिवारी, शशि चौबे, शाहनवाज शाह, अभिषेक शर्मा, शोएब खान, ईश्वर जायसवाल, संजय केसरी, संतोष सिंह, मंटू शर्मा, मिथिलेश भारद्वाज, मनोज चौरसिया, सोनू पाठक, कैलाश बिहारी आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।

Comment List