रामदेवी पर टैंपो वालों की मनमानी से लगता है जाम
नौबस्ता साइट बीच सड़क पर टैंपो खड़ा करके भरते हैं सवारी
On
कानपुर।
कानपुर महानगर में जाम की समस्या से सभी परिचित हैं। लेकिन तकलीफ जब होती है जब सब जानते हुए भी कार्रवाई नहीं की जाती। कानपुर के हर अधिकारियों ने रामादेवी पहुंच कर समस्या को समझ ले स्थिति फिर जैसी की तैसी हो जाती है।
रामादेवी शहर के सबसे बड़े चौराहों में से एक है। इस चौराहे पर कानपुर - इलाहाबाद हाईवे, कानपुर - लखनऊ हाईवे, कानपुर -अलीगढ़ हाईवे तथा कानपुर - झांसी हाई-वे आपस में मिलते हैं। इसके अलावा लोकल वाहनों का लोड रहता है।
चकेरी एयरपोर्ट भी इसी रुट पर है। यह बहुत ही व्यस्त चौराहा है। वर्तमान पुलिस आयुक्त, पूर्व डीएम, पूर्व डीसीपी, डीसीपी यातायात रवीन्द्र कुमार, मेयर, नगर आयुक्त सहित सभी बड़े अधिकारी निरीक्षण कर चुके हैं और अपने अनुभव से दिशा-निर्देश दे चुके हैं। कुछ दिन सब ठीक ठाक रहता है लेकिन उसके बाद स्थिति फिर जस की तस हो जाती है।
वैसे तो इस चौराहे की चारों दिशाओं पर टैंपो टैक्सी वालों का अतिक्रमण रहता है लेकिन नौबस्ता साइट स्थिति ज्यादा ही खराब है। क्यों कि यहां एक अनाधिकृत टैंपो स्टैंड चलाया जा रहा है वो प्रति टैंपो पैसों का कलेक्शन करते हैं। फिर चलती है टैंपो वालों की मनमानी बीच सड़क पर टैंपो टैक्सी खड़ी करके सवारी भरने का कार्यक्रम लगातार चलता रहता है।
और हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। यह अवैध टैंपो स्टैंड किसकी शह पर चल रहा है यह तो चलाने वाले ही जानते होंगे लेकिन इनके आगे चौराहे की पुलिस भी बेबस नजर आती है। चौराहे पर ही थाना है और चौराहे पर ही रामादेवी चौकी है लेकिन इन टैंपो वालों पर किसी का असर नहीं है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
13 Dec 2025 20:13:10
Special Train: सर्दियों के मौसम में फ्लाइट कैंसिल होने और यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए भारतीय...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List