सोनभद्र अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए चलेगा विशेष अभियान -जिलाधिकारी

श्रम विभाग के साथ समनव्य कर बाल श्रम की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश - जिलाधिकारी

सोनभद्र अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए चलेगा विशेष अभियान -जिलाधिकारी

ऑपरेशन मुक्ति का आयोजन 26 अप्रैल से 5 मई तक

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने बताया कि आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर जनपद में बाल विवाह की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर 'ऑपरेशन मुक्ति' का आयोजन 26 अप्रैल से 5 मई, 2025 तक किया जाएगा।

इस 10 दिवसीय अभियान के तहत बाल विवाह और बाल श्रम (30 अप्रैल को अक्षय तृतीया एवं बाल श्रम दिवस) के विरुद्ध जागरूकता और बचाव के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग स्वास्थ्य, श्रम, शिक्षा, बाल सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, एसजेपीयू, एएचटीयू, बाल कल्याण समिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वयंसेवी संस्थाओं और चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेगा।

ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान Read More ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान

जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान विद्यालयों, अस्पतालों, पुलिस थानों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर का प्रदर्शन और जानकारी सुनिश्चित की जाएगी। शिक्षा विभाग के सहयोग से विद्यालयों में ड्रॉपआउट बालिकाओं की संख्या का विश्लेषण कर उन्हें वापस स्कूल में दाखिला दिलाने का प्रयास किया जाएगा। श्रम विभाग के साथ समन्वय कर बाल श्रम की रोकथाम के लिए जागरूकता और बचाव अभियान चलाया जाएगा।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में बाल विवाह न हो। यदि ऐसी कोई शिकायत या घटना सामने आती है, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel