पूर्व जिला पंचायत सदस्य की गोलियों से भूनकर हत्या
टूण्डला के मोहम्मदाबाद के बाजार में वारदात को दिया अंजाम ,पुलिस अफसर फोर्स संग पहुंचे, हत्यारों की तलाश
गुस्साई भीड़ ने पुलिस गाड़ी पर किया पथराव,तनाव के चलते पुलिस अलर्ट, फोर्स तैनात
विवेक शर्मा टूण्डला
गांव मोहम्मदाबाद के मुख्य बाजार में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई वारदात से नागरिकों में आक्रोश फैल गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव हटाने का प्रयास किया,भीड़ ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ने की कोशिश की। इस पर गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया।
इसके बाद हालात बिगड़ गए। खबर मिलने पर पुलिस अधिकारी कई थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित भीड़ समझा-बुझा कर शांत किया। थाना टूण्डला के गांव मोहम्दाबाद निवासी पप्पू कुशवाहा पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पुरानी रंजिश चल रही थी।
Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोपशनिवार सुबह 10.15 बजे करीब पप्पू घर से निकले, तभी पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उन पर गोलियां बरसा दी। गोली लगने से पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस हत्यारोपयों की तलाश कर रही है।
इस बीच पुलिस ने मौके से शव उठाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य के सैकड़ों समर्थक मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया पुलिस ने बल प्रयोग किया तो गुस्साई भीड़ ने पत्थर बाजी की।
इसके बाद भगदड़ मच गई। पथराव में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी टूण्डला, थाना प्रभारी टूण्डला कई थानों का फोर्स पहुंच गया। पुलिस गुस्साई भीड़ को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है। गांव में तनाव को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात कर दिया गया है।

Comment List