सम्राट महापद्मनंद की 2414वीं जयंती ओबरा में धूमधाम से मनाई गई

सम्राट महापद्मनंद जी के 50 चित्रों को उपस्थित लोगों को वितरित ,भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए सरकार से पहल करने का आग्रह

सम्राट महापद्मनंद की 2414वीं जयंती ओबरा में धूमधाम से मनाई गई

कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केन्द्र ,शिक्षिका कुमारी अंजलि रहीं।

अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/सोनभद्र-

अखिल भारतीय महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने शनिवार को ओबरा स्थित अपने प्रधान कार्यालय अमृता कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में भारतीय इतिहास के पहले चक्रवर्ती सम्राट महापद्मनंद की 2414वीं जयंती मनाई। चैत्र नंद पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि और वरिष्ठ समाजसेवी ओम प्रकाश शर्मा, विशिष्ट अतिथि हरिशंकर शर्मा, सभा अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र कुमार शर्मा, और जिला कोषाध्यक्ष राजन शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे।

अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली Read More अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली

जिनमें मुख्य रूप से सभासद आशा देवी, हरी प्रिया शर्मा, तहसील उपाध्यक्ष निशा शर्मा, तहसील सचिव सविता कुमारी, पर्यवेक्षक आशा प्रतिमा शर्मा, जिला संरक्षक श्याम नारायण शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य दया शंकर शर्मा, नगर सचिव चंद्रकांत शर्मा, और युवा कमेटी संरक्षक हौसिला प्रसाद शर्मा प्रमुख थे। कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

मंदिर से लौटते समय दवा कारोबारी पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश, एसपी से लगाई गुहार Read More मंदिर से लौटते समय दवा कारोबारी पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश, एसपी से लगाई गुहार

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कुमारी अंजली शर्मा रहीं, जो बिहार राज्य के रोहतास जिले में एक शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। वह जिला महामंत्री वीरेंद्र कुमार शर्मा की सुपुत्री हैं और उन्होंने अपनी उपलब्धि से पूरे सोनभद्र जिले को गौरवान्वित किया है।इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने सम्राट महापद्मनंद जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

राजकीय हाईस्कूल पहितीपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दिखाया गया मिशन चंद्रयान का वीडियो Read More राजकीय हाईस्कूल पहितीपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दिखाया गया मिशन चंद्रयान का वीडियो

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ओमप्रकाश शर्मा ने "शिक्षित बनो, संगठित हो, संघर्ष करो" का महत्वपूर्ण संदेश दिया। उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा।जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखते हुए भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए सरकार से पहल करने का आग्रह किया। इस प्रस्ताव को सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपना समर्थन प्रदान किया।

कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश शर्मा, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा और कुमारी अंजली शर्मा को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, सम्राट महापद्मनंद जी के 50 चित्रों को उपस्थित लोगों को वितरित किया गया और उनसे आग्रह किया गया कि वे इन चित्रों को अपने घरों में स्थापित करें।

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन प्रांतीय संगठन सचिव और राष्ट्रीय योग गुरु झल्लन शर्मा (आजमगढ़ मंडल प्रभारी) द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने प्रभावी संचालन से कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा। यह जयंती समारोह सम्राट महापद्मनंद के जीवन और आदर्शों को याद करने और समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel