दूसरे के खेत में घास काटने गई नाबालिग की पिटाई

परिजनों का आरोप- तीन युवकों ने किया दुष्कर्म का प्रयास, गला दबने से बच्ची की हालत गंभीर

दूसरे के खेत में घास काटने गई नाबालिग की पिटाई

जितेन्द्र कुमार "राजेश"

सुपौल सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में दूसरे के खेत मे घास काटने गई एक नाबालिग लड़की के साथ मारपीट और गांव के ही तीन युवकों पर परिजनों ने दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाया है। गला दबने की वजह से बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों के द्वारा उसे सदर अस्पताल सुपौल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों और पुलिस की निगरानी में ऑक्सिजन स्पोर्ट पर उसका उपचार किया जा रहा है।

सूचना पर पहुंची सदर थाना की पुलिस जांच एवं आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।आरोप के मुताबिक नाबालिग लड़की घास काटने खेत में अपनी छोटी बहन के साथ गई थी। इसी दौरान गांव के ही 3 युवक ने उसका पीछा किया और उसकी छोटी बहन को मार देने की धमकी देकर भगा दिया। उसके बाद तीनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। युवकों ने उसका गला कुछ देर तक दबाए रखा। जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

पीड़िता की मां ने बताया कि उसने तीनों लड़के को नहर पर शराब पीते देखा था। पर यह पता नही था कि वो इस तरह की घटना को अंजाम देने वाला है। जब उसकी छोटी बेटी घर पर आकर घटना की जानकारी दी, तो सभी लोग खेत की ओर गए। जहां उसे काफी गंभीर स्थिति में छोड़ सभी युवक फरार हो चुके थे। पीड़िता की मां का कहना है कि इस घटना में शामिल तीनों युवक का नाम उसकी छोटी बेटी को भी पता है।

Fasal Bima Yojana: हरियाणा में रबी फसलों का बीमा शुरू, 31 दिसंबर तक करा सकेंगे आवेदन Read More Fasal Bima Yojana: हरियाणा में रबी फसलों का बीमा शुरू, 31 दिसंबर तक करा सकेंगे आवेदन


हालांकि अब तक दुष्कर्म होने की पुष्टि डॉक्टरों ने नहीं की है। इधर, पीड़ित लड़की कुछ भी बोलने की स्थिति में नही है, उसे सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  वही, सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया सूचना पाते ही पहुंची पुलिस घटना के मद्देनजर विभिन्न बिंदुओं पर जांच एवं आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

Haryana: हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल पर हाई-लेवल मीटिंग, 5 जिलों में धारा 163 लागू  Read More Haryana: हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल पर हाई-लेवल मीटिंग, 5 जिलों में धारा 163 लागू 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel