सुरक्षा कर्मियों ने ककरी परियोजना की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को किया ध्वस्त ।

सुरक्षा कर्मियों का माफियाओं के ऊपर कड़ा प्रहार

सुरक्षा कर्मियों ने ककरी परियोजना की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को किया ध्वस्त ।

अबैध निर्माण कर्ताओं में मची हड़कंप

अजयंत सिंह (संवाददाता) 

अनपरा /सोनभद्र- 

रेणुसागर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोलगेट के समीप ककरी कोल परियोजना की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को परियोजना के सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को ध्वस्त कर दिया।

कोलगेट मंदिर के समीप गुरुवार को अवैध रूप से ककरी कोल परियोजना की भूमि पर तेजू खान की ओर से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। पूर्व की एक दीवार के समीप काफी ऊंचाई तक नई दीवार बना दी गई थी।

 खाद व सिंचाई की समस्या को लेकर आसपा ने तहसील प्रशासन को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा Read More  खाद व सिंचाई की समस्या को लेकर आसपा ने तहसील प्रशासन को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

परियोजना प्रबंधन को जानकारी होने पर सुरक्षा विभाग के महेश कुमार, एस पी सिंह आदि ने मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन दीवार को ध्वस्त कर दिया तथा अवैध निर्माण कर्ता को चेतावनी दी कि यदि पुनः निर्माण करने का प्रयास किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण Read More 15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण

बता दें कि बड़े पैमाने पर ककरी परियोजना की जमीन पर कोलगेट और कौव्वानाला के पास की जमीनों पर अवैध निर्माण की होड़ मची है। सूत्रों की मानें तो क्षेत्र के कुछ भू माफिया परियोजना की जमीनों पर पहले कब्जा करते हैं फिर उस पर बड़े-बड़े भवन बनाकर बेच देते हैं।

सरकार ने बंदरगाह सुरक्षा ढांचा मजबूत किया,सीआईएसएफ को मान्यता प्राप्त सुरक्षा संगठन बनाया, Read More सरकार ने बंदरगाह सुरक्षा ढांचा मजबूत किया,सीआईएसएफ को मान्यता प्राप्त सुरक्षा संगठन बनाया,

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel