सुरक्षा कर्मियों ने ककरी परियोजना की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को किया ध्वस्त ।
सुरक्षा कर्मियों का माफियाओं के ऊपर कड़ा प्रहार
अबैध निर्माण कर्ताओं में मची हड़कंप
अजयंत सिंह (संवाददाता)
रेणुसागर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोलगेट के समीप ककरी कोल परियोजना की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को परियोजना के सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को ध्वस्त कर दिया।
कोलगेट मंदिर के समीप गुरुवार को अवैध रूप से ककरी कोल परियोजना की भूमि पर तेजू खान की ओर से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। पूर्व की एक दीवार के समीप काफी ऊंचाई तक नई दीवार बना दी गई थी।
परियोजना प्रबंधन को जानकारी होने पर सुरक्षा विभाग के महेश कुमार, एस पी सिंह आदि ने मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन दीवार को ध्वस्त कर दिया तथा अवैध निर्माण कर्ता को चेतावनी दी कि यदि पुनः निर्माण करने का प्रयास किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बड़े पैमाने पर ककरी परियोजना की जमीन पर कोलगेट और कौव्वानाला के पास की जमीनों पर अवैध निर्माण की होड़ मची है। सूत्रों की मानें तो क्षेत्र के कुछ भू माफिया परियोजना की जमीनों पर पहले कब्जा करते हैं फिर उस पर बड़े-बड़े भवन बनाकर बेच देते हैं।

Comment List