सिद्धि गांव में चल रहे अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ संपन्न
पुत्र केवल एक कुल को बनता है जबकि पुत्री दो कुलों को संवारती हैं ~आचार्य सौरभ भारद्वाज
कथा सुनकर भक्त हुए भावविभोर
अजीत सिंह ( ब्यूरो)
रॉबर्ट्सगंज के सिद्धि गांव में चल रहे अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ के आचार्य पंडित सौरभ भारद्वाज ने कथा प्रवचन में मानवीय गुणों के भावोद्गार अभिव्यक्त किये। 8:00 बजे से 3:00 तक यजमान पंडित ओमप्रकाश तिवारी एवं प्रिय मिश्रा के द्वारा शिव रुद्राभिषेक श्रृंगार कर हर मनुष्य के कल्याण के लिए कामना की गई। इसमें ग्रामवासी क्षेत्रवासियों के द्वारा विशेष रूप से मंदिर यज्ञ मंडप की परिक्रमा की गई।
राष्ट्रीय प्रवचनकर्ता देवी शिवानी द्वारा धनुष यज्ञ प्रसंग सुनाया गया तथा सीता जी के चरित्र पर बोलते हुए व्यास ने मानस में गोस्वामी तुलसीदास की पंक्तियों को उद्धृत करते कहा -
पुत्री पवित्र किये कुल दोऊ
सुजस विमल यह कह सब कोऊ।
इसके निहितार्थ वर्णित करते कहा कि "इसलिए बेटी का हर मनुष्य को सम्मान करना चाहिए" , जिसके घर में बेटियां हैं उसके घर में कभी कोई कमी नहीं रहती है इसीलिए श्री राम कथा से सीता जी का चरित्र हर नारी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
प्रवचन के दौरान आचार्य ने श्री सीताराम का विवाह प्रसंग सुनाते -
आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया, चारों दूल्हा में बड़का कमाल सखिया और धीमी चाल चले कहीं डमरू ना बजे चोलिया में क्या लाए हो मेरे भोले बाबा" भजन के गर्हित भाव बताए जिसपर ग्राम वासियों ने खूब झूम कर नृत्य किया। विवाह उत्सव मनाया गया।
इस सुअवसर पर ग्राम प्रधानपति नंदलाल मोर्य, पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार सिंह, शिवकुमार तिवारी, महेंद्र प्रताप सिंह, प्रभाशंकर पाठक व रवि प्रकाश पांडे सहित बड़ी तादाद में भक्तों का जमावड़ा रहा।

Comment List