उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का होली मिलन समारोह संपन्न

व्यापार मण्डल का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का होली मिलन समारोह संपन्न

लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को शूभकामनाएं दीं

अजीत सिंह ( ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले रविवार की शाम नगर स्थित होटल वैभव इंटरनेशनल में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्येंद्र राय को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर माल्यार्पण किया संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने।

इस अवसर पर नगर के व्यापारियों में अलग ही उत्साह देखने को मिला, लोगों ने एक दूसरे को रंग - गुलाल, अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इक दूजे से गले मिलकर अभिवादन करने के साथ ही फागुनी रँग की बयार में मदमस्त भाव से गीतों बीच गोते लगाते रहे लोग। " होली आई रे कन्हाई " एवं "होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं" जैसे गीतों पर थिरकता नजर आया समूह। 

 संगठन के जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियो को साधुवाद देते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था का मजबूत सशक्त स्तंभ है। व्यापारी जो देश को देता है सबल - सम्बल, अपने क्षेत्र की कर्मठ उपादेयता अर्पित करते हैं। ठीक उसी प्रकार जैसे स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में स्वाधीनता सेनानियों को आर्थिक मदद कर व्यापारियों ने देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराया। आज भी व्यापारी इस कर्तव्य निष्ठा से काम कर समय पर टैक्स देकर अपने देश को आर्थिक आधार पर और मजबूत करने की दिशा में अग्रसर है।

रंजिश में सगे भाइयों पर जानलेवा हमला, सिर फोड़ने वाले पांच आरोपी नामजद — सहजनवां में दहशत Read More रंजिश में सगे भाइयों पर जानलेवा हमला, सिर फोड़ने वाले पांच आरोपी नामजद — सहजनवां में दहशत

  इस मंच के माध्यम से जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने विश्वास दिलाया कि अगर भविष्य में किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय हुआ तो हम सड़क पर उतरेंगे और जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक संघर्ष करते रहेंगे।

स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क। Read More स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क।

श्री शर्मा ने आगे कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए व्यापारियों में एकता एवं भाईचारे की भावनाओं को जागृत करना होगा ताकि आपस में किसी भी तरह की ईर्ष्या की भावना खत्म हो। कहा कि व्यापारी हित में सभी को मिलकर काम करना होगा तभी इस देश का व्यापारी मजबूत हो सकेगा।

लूट की सूचना पुलिस जांच में पायी गयी झूठी   Read More लूट की सूचना पुलिस जांच में पायी गयी झूठी  

जिलाध्यक्ष ने अग्रेतर कहा कि होली आपसी भाईचारा, प्रेम - सौहार्द का त्यौहार है, होली के रंग उत्साह एवं उमंग के प्रतीक हैं , बसंती उल्लास की रसधार में भीगने एवं भिगोने का नाम फगुआ है और इस समय प्रकृति अपने साथ नए अनुदानों के रंग एवं नए आशीषों की महक लेकर आता है जिसके आगमन से प्रकृति पुलकित हो पल्लवित व पुष्पित हो उठती है वासन्तिक परिधान में सज सँवर कर।

उन्होंने कहा कि यह सुअवसर है प्रकृति की यह खुशी का जहाँ उत्तरप्रदेश के राज्य पुष्प पलाश के चटख रंगों सँग सरसों के बासंती परिधानों से छलक उठी है धरा। आम्र के कोमल पल्लवो की मञ्जरी बंदनवार बनाये इठलाती - इतराती इसके स्वागत में अनूठी आभा से मण्डित करती है बयार को। बसंत के इस अनुपम स्वागत में भ्रमर गीत से अभिगुंजित होते दिख रहे हैं तो कोयल के पंचम सुर व प्रकृति के सप्तम स्वर मानो सँग सँग लयबद्ध हो गए हों तथा नव पल्लव नूतन परिवेश में झंकृत हो उठे हैं नवगति - नवलय के आच्छादन से।

 उन्होंने मंच के माध्यम से जिला एवं पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि अधिकारियों को सूझबूझ सजगता एवं सतर्कता से जिले में कोई दुखद घटना नहीं घटी वरना इस माह उल्लास के बीच पूर्व में कई हृदय विदारक घटनाएं घट चुकी है जो अंतरात्मा को अवसाद - विषद की चरम अवस्था की ओर ले जाती हैं। आइए हम सब मिलकर शपथ ले की उत्साह की जगह अवसाद ना हो, निर्दोषों का रुदन - क्रंदन न हो , क्रूरता एवं बर्बरता ना हो एवं ना हो निर्दोषों का। इसलिए हम सब मिलकर सजल संवेदना की मीठी तान छेड़ें जिसकी परिणति हो प्रकृति के साथ-साथ मानवता भी पुलकित -आह्लादित करने की।

यही सदिच्छा कि यह बसंत हम सब पर अपने अनुदानों के रंग एवं आशीषों की सुगन्धि से जन जन को सम्मोहित करने में सुरभिक्षम हो। सफल संचालन किया नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन ने तथा आभार ज्ञापित  जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह ने किया। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से शरद जायसवाल, प्रशांत जैन, कौशल शर्मा ,दीप सिंह पटेल, राजकुमार जायसवाल, अमित अग्रवाल, प्रितपाल सिंह , सूर्य जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, राजेश जायसवाल, अभिषेक साहू, रवि कुमार जायसवाल, नागेंद्र मोदनवाल, गुरप्रीत सिंह सोखी, कृष्णा सोनी ,विनोद जायसवाल, अभिषेक केसरी, पंकज कनोडिया, प्रमोद कुमार गुप्ता ,धर्मेंद्र प्रजापति, दिनेश कुमार सिंह, अमित वर्मा, जसकीरत सिंह ,सिद्धार्थ सांवरिया, जसराज सिंह , शुभम चौरसिया, प्रणव चौबे, अर्पण बांका , प्रदीप जायसवाल, अभिषेक सोनी, मुकेश सोनी, कुशाग्र शर्मा , यशपाल सिंह, धर्मराज सिंह , अजय जैन, प्रमोद राय , प्रतीक केसरी ,शिवम केसरी, अमित जायसवाल, विनोद जालान व राजेश मिश्रा के साथ अन्यान्य गणमान्य जन मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel