मुख्यमंत्री ने कानपुर में चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन व कन्वेंशन सेंटर देखा 

मुख्यमंत्री ने कानपुर में चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन व कन्वेंशन सेंटर देखा 

कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर पहुंचे कानपुर पहुंच कर उन्होंने चुन्नीगंज स्थित कन्वेंशन सेंटर तथा तथा प्रस्तावित चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री वहां 25 मिनट तक रुके। कन्वेंशन सेंटर में मंडलायुक्त विजयेंद्र पांडियन ने मुख्यमंत्री को कन्वेंशन सेंटर के निर्माण और उसके प्रयोग के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कानपुर में चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन व कन्वेंशन सेंटर देखा 
करीब दस मिनट तक कन्वेंशन सेंटर में रुकने के बाद मुख्यमंत्री चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री ने कानपुर मेट्रो के अधिकारियों से संचालन के संबंध में जानकारी ली। तथा उसके स्टार्ट होने की संभावनाओं के विषय में जाना। दरअसल कानपुर मेट्रो का यह एक महत्वपूर्ण रुट है जिससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा। 
 
चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन पर 12 मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री सीधे सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, मंत्री प्रतिभा शुक्ला, सलाहकार अवनीश अवस्थी अन्य अधिकारी विधायक व सांसद मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel