अनदेखी करना पड़ा भारी:खाद्य सुरक्षा अधिकारी से भिड़े व्यापारी...

अनदेखी करना पड़ा भारी:खाद्य सुरक्षा अधिकारी से भिड़े व्यापारी...

जलालपुर अम्बेडकर नगर।  दिलीप ट्रेडर्स के दुकान पर सैंपल विभाग मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र वर्मा ,चंद्र प्रकाश खाद्य सुरक्षा अधिकारी जलालपुर,आदर्श प्रसाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलापुर द्वारा सैंपल लिया गया। सैंपल लेके अधिकारी वापस जा रहे थे व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल और जिला महामंत्री आदित्य गोयल ,व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम सोनी को जानकारी हुई कि जिस सामान का सैंपल लिए है उसका पेमेंट नहीं किए हैं और पैक सामान है और उसका डेट भी स्पायर नहीं हुआ है। इसी बात से नाराज व्यापारियों ने रामलीला मैदान गेट के सामने रोककर उनसे नियमों के बारे जानकारी लेनी चाही।
 
व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष देवेश मिश्र ने बताया कि उन्होंने मुर्गे के दुकान पर सैंपल लेने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि पुलिस कटवाती है आप उनसे पूछिए और वहां जांच करने से इन्कार किया। बताया कि आदर्श प्रसाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलापुर व्यापारियों से अभद्रता की भाषा में बात करने लगे। अधिकारियों पर वसूली का आरोप लगाया।
 
व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बताया कि बीते दिनों डीएम अविनाश सिंह को विभिन्न विषयों को लेकर ज्ञापन दिया गया था। लेकिन बिना किसी विभाग के कैम्प लगाए जांच किया जा रहा है। मामले की जानकारी होने पर पहुंचे तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने कहा कि आप सभी व्यापारी  एक बैठक कर लें। कैंप का एक तारीख निर्धारित कर लें।होली बाद कैंप लगवा दिया जाएगा । उनके बात से व्यापारी सहमत होते हुए व्यापारियों ने मांग किया कि जो सामान पैक बेचा जा रहा है उसके लिए दुकानदारों को परेशान ना किया जाए। डायरेक्ट कंपनी से सैंपल लिए जाए।
 
इस अवसर पर  मंडल अध्यक्ष शुभम पांडे रुद्र,जिला कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रहरि,जिला प्रचार मंत्री विकाश निषाद,व्यापारी विनोद गुप्त बीनू,कृष्ण कुमार गुप्ता रिनू,मनीष सोनी,नगर मंत्री मनोज पांडे,अमित गुप्ता,रोशन सोनकर, रामू जायसवाल,सर्वेश जायसवाल,दीपचंद जायसवाल,मोहन जायसवाल,राजू जायसवाल ,प्रिंस गुप्ता,संतोष गुप्ता,सभासद अजीत निषाद,सीतल सोनी,बेचन पांडे,रामचंद्र जायसवाल,पुलिस प्रशासन समेत बड़ी संख्या व्यापारी मौजूद रहे।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel