जिलाधिकारी ने की जल निगम, सिंचाई एवं नलकूप विभाग की समीक्षा बैठक
On
कौशाम्बी । जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा कार्यालय कक्ष में जल निगम, सिंचाई एवं नलकूप विभाग की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई से जनपद में संचालित नहरों में टेल तक पानी पहुॅंच रहा है कि नहीं इसकी जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि लगातार नहरों की मॉनीटरिंग करते रहें। नहरों में पानी की उपलब्धता निर्वाध रूप से बनी रहें एवं किसानों को सिंचाई में किसी भी प्रकार की समस्या न आने पाये।
जिलाधिकारी ने नलकूप की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता नलकूप को निर्देशित करते हुए कहा कि जहॉं कहीं पर भी नलकूपों का रिबोर होना है, उसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराते हुए तत्काल रिबोर कराने की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गांवो में लगातार भ्रमण कर नलकूपों का निरीक्षण करते रहें, जहॉं कहीं पर भी नलकूपों के मरम्मत की जरूरत है, तत्काल मरम्मत कार्य कराकर नलकूपों को चालू कराया जाय एवं किसानों को सिंचाई में किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये।
जिलाधिकारी ने पूर्व में मण्डलायुक्त की बैठक में अधिशासी अभियन्ता नलकूप द्वारा बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर कठोर चेतावनी जारी की। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम से पेयजल योजनाओं के सम्बन्ध में कराये गये कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। इसकी लगातार मॉनीटरिंग अधिशासी अभियन्ता द्वारा स्वयं की जाय।
उन्होंने तीनों अधिशासी अभियन्ताओं को हर तहसील दिवस में उपस्थित रहने एवं किसानों से उनकी समस्याओं को सुनने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी लगातार जनप्रतिनिधियों, गांव के किसानों, किसान संगठनों एवं ग्राम प्रधानों के साथ लगातार चर्चा करें एवं उनसे मिलें, जो भी समस्यायें हों, उनको दूर करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
13 Dec 2025 20:13:10
Special Train: सर्दियों के मौसम में फ्लाइट कैंसिल होने और यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए भारतीय...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List