क्षेत्र के दृष्टि बाधित छात्र का राष्ट्रीय खिलाड़ी में चयन, मुम्बई में खेलेंगे मैच

क्षेत्र के   दृष्टि बाधित छात्र का  राष्ट्रीय खिलाड़ी  में चयन, मुम्बई में खेलेंगे मैच

सतीश तिवारी (संवाददाता) 

कोन /सोनभद्र-

जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्र के दो प्रतिभाशाली दृष्टिबाधित क्रिकेट खिलाड़ी, कमलेश कुमार और चंदन कुमार, ने अपनी अथक मेहनत और संघर्ष के बल पर राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में स्थान बनाया है। यह प्रतियोगिता 19 से 21 मार्च 2025 तक मुंबई के इस्लाम जिमखाना में आयोजित होगी। यह सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि इन दोनों युवाओं के लिए अपने सपनों को हकीकत में बदलने का एक सुनहरा अवसर है।इसी क्रम में बतातें चलें कि

कमलेश कुमार , ग्राम गीधिया, पोस्ट - केवाल, थाना - कोन , जिला सोनभद्र के निवासी हैं। उनका जन्म 1 जनवरी 2003 को हुआ था। उनके पिता रामाशंकर एक गरीब मजदूर हैं, जो कठिन परिस्थितियों में अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। जन्म से ही दृष्टिबाधित होने के बावजूद कमलेश ने अपनी कमजोरी को कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया। उनकी खेल के प्रति रुचि और समर्पण ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया। लेकिन मुंबई में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवश्यक यात्रा, ठहरने और अन्य खर्चों के लिए उनके पास कोई वित्तीय साधन नहीं है। वहीं

चंदन कुमार , शक्तिनगर स्थित 67, चिकड़ाड बस्ती, हनुमान मंदिर ,सोनभद्र के निवासी हैं । उनका जन्म 5 जुलाई 1997 को हुआ था। उनके पिता प्यारेलाल गुप्ता, अत्यंत सीमित संसाधनों में अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। दृष्टिबाधित होने के बावजूद चंदन ने क्रिकेट के प्रति गहरी रुचि विकसित की और अपनी लगन व संघर्ष के बल पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित हुए। उनका सपना है कि वे एक बड़े क्रिकेट खिलाड़ी बनें और अपने जैसे हजारों दृष्टिबाधित युवाओं के लिए प्रेरणा बनें।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel