लापता युवक की दूसरे दिन नदी में पड़ी मिली लाश, हड़कंप
परिजनों ने हत्या की आंशका जताई
On
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के पूरे दिरगज मजरे लालूमऊ गांव के निकट मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों युवक की लाश लोन नदी में पड़ी मिली। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को नदी से बाहर निकालवाया। पंचायतनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवारीजनों ने युवक की हत्या कर शव को नदी में फेक जाने की आशंका व्यक्त की है। सरैला गांव निवासी बबलू रैदास (37) पुत्र हरिशंकर सोमवार की सुबह पड़ोसी गांव पूरे दिर्गज के ही एक व्यक्ति के खेत में पानी लगाने की बात कह कर घर से निकाला था।
दोपहर के बाद उसका फोन बंद आने लगा तो परिजनों ने उसकी खोज भी शुरू की। लेकिन देर शाम तक वह कहीं ढूंढे नहीं मिला। घरवालों ने उस व्यक्ति से भी संपर्क किया जिसके खेत में वह पानी लगाने गया था, लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी। परिवारीजनों ने बताया कि देर रात तक उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों के खोजबीन करने पर पूरे दिरगज गांव से कुछ दूरी पर लोन नदी में किनारे ही उसका शव पड़ा मिला।
शव को पतावर से ढका गया था। युवक का शव मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया। सूचना पर सीओ अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर संजय सिंह ने घटना स्थल पहुंचकर बारीकी से जांच की। फॉरेंसिक टीम ने घटना के संबंध में जरूरी साक्ष्य संकलित किए। परीवारीजनों ने युवक की हत्या कर शव को नदी में फेके जाने के आशंका जताई है। मृतक मनरेगा मजदूर था। वह दो भाइयों में बड़ा था। हादसे के बाद पिता हरिशंकर, छोटे भाई दीपक, पत्नी रेनू, बेटी संध्या (12), बेटे संजीत (10) व समीर(7) का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव नदी के भीतर पड़ा मिला। पंचायतनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना की विस्तृत आख्या दी जा सकती है। घटना के हर पहलू पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 14:03:05
Solar Pump Subsidy: प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM) के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने पर सरकार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List