बार एसोसिएशन भीटी में अध्यक्ष पद पर श्याम भवन पांडेय और मंत्री पद पर अनिल यादव ने मारी बाजी,
बाकी पदों पर निर्विरोध चयन
On
भीटी, अंबेडकर नगर।बार एसोसिएशन भीटी की वार्षिक चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें कुल 41 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में अध्यक्ष और मंत्री पद पर कांटे की टक्कर देखने को मिली, जहां गहमागहमी के बीच अध्यक्ष पद पर श्याम भवन पांडेय ने बाजी मार ली।
अध्यक्ष पद के लिए हुए इस रोमांचक मुकाबले में श्याम भवन पांडेय को 23 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी बजरंग प्रसाद को 18 मतों से संतोष करना पड़ा। श्याम भवन पांडेय ने 5 मतों से यह जीत हासिल की और अध्यक्ष पद पर अपना परचम लहराया।
इसी तरह, मंत्री पद पर भी कड़ी टक्कर देखने को मिली। मंत्री पद के लिए अनिल यादव और आनंद प्रकाश श्रीवास्तव के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अनिल यादव को 21 मत और आनंद प्रकाश श्रीवास्तव को 20 मत प्राप्त हुए। मात्र 1 मत से अनिल यादव ने यह अहम जीत दर्ज की।
अन्य पदों पर बनी सहमति, निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी
इस चुनाव में शेष पदों पर निर्विरोध चयन हुआ, जहां उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद शुक्ला और के पी ओझा को निर्विरोध चुना गया। सह सचिव पद के लिए महेंद्र शुक्ला (सुखई पुर) और कार्तिकेय तिवारी ने निर्विरोध जीत दर्ज की, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर देवेंद्र प्रताप सिंह को निर्विरोध चयनित किया गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बार एसोसिएशन के सदस्यों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि नई टीम बार एसोसिएशन के कार्यों को नए आयाम देगी।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
13 Dec 2025 20:13:10
Special Train: सर्दियों के मौसम में फ्लाइट कैंसिल होने और यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए भारतीय...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List