योगिराज में छत से बेघर हुआ ग्रामीण , कागजों पर सिमटा जन कल्याणकारी योजना , स्थानीय जन प्रतिनिधि बेखबर

जन प्रतिनिधि के उपेक्षा का शिकार

 योगिराज में छत से  बेघर हुआ ग्रामीण , कागजों पर सिमटा जन कल्याणकारी योजना , स्थानीय जन प्रतिनिधि बेखबर

राजन जायसवाल (संवाददाता) 

रॉबर्टसगंज /सोनभद्र-

नव सृजित विकास खण्ड कोन  के दुरूह क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत करहिया में स्थानीय जन   प्रतिनिधि की उपेक्षा देखने को मिली । गौरतलब है कि ग्राम पंचायत करहिया अति  पिछड़ी आदिवासी क्षेत्र होने के  नाते यह क्षेत्र आज भी विकास से कोसों दूर है जिसका नतीजा रहा कि स्थानीय निवासी विनोद कुमार चेरो का कच्चा घर जीता जगता उदारहरण है।

 कुछ जानकारों का कहना है कि भले ही सरकार  चेरो जाति के लिए तरह तरह की योजना चलाकर विकास की गंगा बहाने का दावा कर रही हो लेकिन हकीकत में  हालात कुछ और ही बयां कर रही है।

देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या Read More देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या

इसी क्रम में बतातें चलें कि विनोद चेरो के पास कच्चा का मकान था जो इस वर्ष अत्यधिक बारिश होने के कारण धाराशायी हो गया न तो  उस गरीब व्यक्ति के पास रहने के लिए अपना स्वयं का छत है। वह किसी तरह से मजदूरी करके अपना जीवोकोपार्जन करता है। विनोद चेरो ने बताया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन  कल्याणकारी योजना प्राप्त करने के लिए प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक तक गुहार लगाई किन्तु किसी ने नहीं सुना ।

सरकार ने बंदरगाह सुरक्षा ढांचा मजबूत किया,सीआईएसएफ को मान्यता प्राप्त सुरक्षा संगठन बनाया, Read More सरकार ने बंदरगाह सुरक्षा ढांचा मजबूत किया,सीआईएसएफ को मान्यता प्राप्त सुरक्षा संगठन बनाया,

यहाँ तक कि अपने  पत्नी बच्चों को अन्यत्र भेजकर अपना रोजी रोटी के लिए बाहर चला जाता है। इस बावत खण्ड विकास अधिकारी कोन से सेल फोन पर वार्ता किया गया । जिसके क्रम में उन्होंने आश्वासन दिया कि उक्त व्यक्ति को तत्काल विकास खण्ड  कार्यालय भेंंजे ताकि उसे सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं से  लाभान्वित कराया जा सके। अब देखना दिलचस्प होगा कि खण्ड विकास अधिकारी के हस्तक्षेप से उक्त गरीब को बरसात से पहले आवास मिल पायेगा या कागजों पर सिमट कर रह जायेगा।

कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, Read More कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली,

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel