गिले-शिकवे भुलाकर फिर से हुए एक

गिले-शिकवे भुलाकर फिर से हुए एक

विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो

टूण्डला-

काल्पनिक नाम सुनीता पुत्री सतीश चन्द्र निवासी नगला कुम्हारान जनपद फिरोजाबाद की शादी करीब 11 साल पहले सौरभ पुत्र रमेश चंद निवासी इंद्रा ज्योति नगर टेढ़ी बगिया आगरा के साथ हुई थी।

दोनों के पास 7 साल की बेटी और 1 साल का बेटा भी है। दोनों पति-पत्नी मके बीच,परिवार में शादी के कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

गुणवत्ता समन्वयक ने बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन Read More गुणवत्ता समन्वयक ने बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

जिस कारण दोनों पति-पत्नी में काफी अनबन हो गई। मामला रिपोर्टिंग चौकी  टूण्डला पर आ पहुंचा। त्वरित कार्यवाही करते हुए म0उ0नि0 अलवीना पठान द्वारा दोनों पति-पत्नी के 11 साल के शादी के रिश्ते की अहमियत को बताते हुए काउंसलिंग की गई और समझाया गया।

भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया  Read More भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया 

दोनों पक्षों ने अपनी अपनी गलती का एहसास करते हुए गिले-शिकवे खत्म किये और पुलिस का धन्यवाद करते हैं हुए हंसी खुशी थाने से रुखसत हुए।

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel