जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट भवन का किया औचक निरीक्षण, कार्यालय में साफ-सफाई व पत्रावलियों के बेहतर रखरखाव के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट भवन का किया औचक निरीक्षण, कार्यालय में साफ-सफाई व पत्रावलियों के बेहतर रखरखाव के दिए निर्देश

अजीत सिंह ( ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट भवन परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के साथ ही कार्यालयों में भी साफ-सफाई बेहतर करने के निर्देश संबंधित को दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालय की पत्रावलियों का रखरखाव बेहतर किया जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर पत्रावलियों को आसानी से निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर के भवन को आवश्यकतानुसार मरम्मत आदि का कार्य कराया जाए और उसे उपयोग में लाया जाए।

माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण। Read More माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण।

कोषागार कार्यालय की पत्रावलियों के रखरखाव के भवन की जर्जर स्थिति देखकर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ कोषाधिकारी को कोषागार पत्रावलियों के बेहतर रखरखाव हेतु भवन निर्माण कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपस्थित कलेक्ट्रेट के नाजिर को निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट परिसर में नए भवन का निर्माण कार्य न कराया जाए, इसका विशेष ध्यान दिया जाए,

किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन Read More किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन

जो पहले से भवन तैयार हैं, उसकी मरम्मत कराते हुए उपयोग में लाया जाए। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर की बाउंड्री से सटे झाड़ों को कटवाते हुए साफ-साफ किया जाए, कलेक्ट्रेट परिसर में बिना जरूरत के रखे गए सामग्री को तत्काल हटाया जाए। इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री इंद्रभान सिंह, नाजिर कलेक्ट्रेट सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान Read More  ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान

यह निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट भवन की स्थिति का जायजा लेने और उसमें सुधार करने के लिए किया गया था। उन्होंने भवन की साफ-सफाई और रखरखाव को बेहतर बनाने के लिए कई निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कार्यालयों में पत्रावलियों का रखरखाव भी बेहतर होना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को काम करने में आसानी हो। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में बिना जरूरत के रखे गए सामान को हटा दिया जाना चाहिए, ताकि परिसर साफ-सुथरा रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel