रेणुकूट में महाशिवरात्रि की धूम, 26 फरवरी को निकलेगी भव्य शिव बारात
महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर।
अजीत सिंह (ब्यूरो)
यह भव्य शिव बारात 26 फरवरी 2025, बुधवार को दोपहर 12:00 बजे खड़पात्थर, मधुवा से शुरू होकर पिपरी चौराहे तक जाएगी। इस आयोजन को पूर्वांचल श्री राम सेना एवं समस्त शिव भक्तों के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
रेणुकूट के लोकप्रिय निवेदक पूर्वांचल श्री राम सेना समिति ने कहा कि कई सालों से चली आ रही इस परंपरा को निभाना हम सभी का कर्तव्य है और महाशिवरात्रि के इस पवित्र अवसर पर शिव बारात में शामिल होकर पुण्य के भागी बनना चाहिए।
पूर्वांचल श्री राम सेना समिति ने यह भी कहा कि शिव ही पूजा है, शिव ही हिंदू धर्म है।समिति ने सभी शिव भक्तों से इस दिव्य शिव बारात में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाने और पुण्य प्राप्त करने का विनम्र अनुरोध किया है।
पूर्वांचल श्रीराम सेना सेवा समिति ने कहा,आप सभी शिवभक्तों का आर्थिक सहयोग सराहनीय है। आपके सहयोग से इस आयोजन को और भी बेहतर बनाया जा सकेगा।" उन्होंने आगे कहा कि आगे की तैयारी की जा रही है,
जिसमें आप समस्त शिवभक्त अपना आर्थिक सहयोग करें।महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं। पूर्वांचल श्री राम सेना समिति सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

Comment List