भाजपा सरकार में व्यापारियों का उत्पीड़न, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
व्यापारियों ने की कार्यवाही की मांग।
अंकित कुमार पाठक (संवाददाता)
घोरावल क्षेत्र में व्यापार मंडल समिति के पदाधिकारियों ने व्यापारियों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर घोरावल तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और उत्पीड़न खत्म करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि व्यापारियों की हालत बहुत बुरी है। उनके साथ आए दिन लूट, हत्या, अपहरण जैसी घटनाएं हो रही हैं। सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और कानून का भय दिखाकर व्यापारियों का शोषण हो रहा है।
व्यापार मंडल ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार के सरकारी विभागों द्वारा व्यापारियों का लगातार आर्थिक शोषण, दोहन और उत्पीड़न किया जा रहा है। राज्य कर विभाग, श्रम विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग आदि के कुछ अधिकारी और कर्मचारी अभियान चलाकर ऑनलाइन मार्केटिंग से पहले से ही बर्बाद व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि छोटे और मध्यम दुकानदार, रेहड़ी-पटरी वाले, गुमटी वाले, कुंचा वाले और अन्य छोटे व्यापारी पहले से ही ऑनलाइन मार्केटिंग से परेशान हैं। सरकारी विभागों द्वारा उनके दुकानों, गोदामों और उद्यमों में जांच के नाम पर जाकर अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।
व्यापार मंडल ने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी विभागों द्वारा व्यापारियों के दुकान, गोदाम, उद्यम और यहां तक कि उनके व्यापारिक बैंक खाते तक सीज कर दिए जा रहे हैं।
उन्होंने तहसीलदार से मांग की कि व्यापारियों के उत्पीड़न को खत्म करने के लिए उचित कार्रवाई की जाए।

Comment List