पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर समर्पण दिवस का आयोजन ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्य तिथि रेनुकूट में समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया।
अजीत सिंह ( ब्यूरो)
11 फरवरी, 2025 - भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि को पूरे देश में समर्पण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
इसी क्रम में रेणुकूट में आयोजित समर्पण दिवस कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रावर्ट्सगंज के पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा सोनभद्र तीर्थराज ने कहा कि एकात्मानवाद एवं अंत्योदय के प्रणेता, भारतीय जन संघ के संस्थापक महान कर्मयोगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपना पूरा जीवन जरूरतमंदों की सेवा और राष्ट्रोत्थान के लिए समर्पित कर दिया।
Read More माँ अन्नपूर्णा रसोई के दो वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव कर दानदाताओं का सम्मान किया गया।भाजपा नेता राज वर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का बलिदान कार्यकर्ताओं को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। पंडित जी के पुण्यतिथि को हम सभी समर्पण दिवस के रूप में मनाते हैं जो स्वेच्छा से ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से संगठन को हम समर्पित कर सकते हैं।
इस मौके पर उमेश ओझा, आशीष मिश्रा, दुर्गविजय मिश्रा, प्रेम रावत, अंबुज पांडे, अनूप सिंह, अखिलेश दुबे, निखिल सुरीन व अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Comment List