चीनी मिल चलाने को लेकर 100 वें दिन जारी रहा किसानों का धरना
On
देवरिया। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में बैतालपुर चीनी मिल को चलाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा किसानों का धरना 100 वें दिन जारी रहा। देश में सर्वाधिक चीनी मिल वाला जिला देवरिया आज अपने एक आदत चीनी मिल के लिए तरस रहा है जहां कभी 14 चीनी मील चलती थी बैतालपुर चीनी मिल चलाने के लिए ही बेची गई थी परंतु मिल क्रेता और विक्रेता तत्कालीन सरकार की दुरभि संधि के चलते मिल अपने अनुबंध के अनुसार नहीं चली और वर्तमान सरकार ने तो अपने उदासीनता की सीमा पार किया हैं।
नहीं तो सुबे के मुख्यमंत्री बार-बार सार्वजनिक मंच से देवरिया जिले में घोषणा करते हैं की बैतालपुर में चीनी कंपलेक्स बनाएंगे पर उनकी आवाज आम आदमी जैसी अविश्वसनीय प्रतीत होती है । बृजेंद्र मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में बैतालपुर चीनी मिल चलाने के लिए किसान तपस्या कर रहे हैं परंतु जिम्मेदार धृतराष्ट्र बने हुए हैं । यदि बैतालपुर चीनी मिल चलाने हेतु जल्दी निर्णय नहीं लिया जाता है तो किसान अब आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। इस अवसर पर विकास दुबे ,पंडित वेद प्रकाश, बकरीदअली ,राम इकबाल चौहान, कलेक्टर शर्मा ,विजय शंकर सिंह कौशिक, राम ब्रिज प्रसाद ,श्री कृष्णा यादव, राजू चौहान,सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार यादव विनय मिश्रा ,कमलेश मिश्रा ,संजीव शुक्ला आदि मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
28 Mar 2025 12:53:53
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List