रिंग रोड के निर्माण से ही बरही को मिलेगा जाम से मुक्ति : रंजीत चन्द्रवंशी

बरही के लिए जाम हो गया है आम बात, प्रशासन मुस्तैदी बढ़ाकर फिलहाल निपट सकती है स्थिति

रिंग रोड के निर्माण से ही बरही को मिलेगा जाम से मुक्ति : रंजीत चन्द्रवंशी

बरही-महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ व वाहनों की संख्या में लगातार भारी वृद्धि के कारण बरही चौक पर लगातार जाम की समस्या बनी हुई है। इस वजह से राहगीरों, स्कूली बच्चों और आपातकालीन सेवाओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में भाजपा प्रदेश नेता रंजीत चंद्रवंशी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि बरही चौक को रिंग रोड में तब्दील किया जाए, ताकि जाम की समस्या स्थायी रूप से खत्म हो सके। बरही चौक का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि यह तीन नेशनल हाईवे (एनएच-2, एनएच-33 और एनएच-31) का संगम स्थल है। यहां से गुजरने वाले वाहनों की संख्या काफी अधिक होती है, लेकिन उचित यातायात प्रबंधन के अभाव में जाम की स्थिति विकराल हो जाती है।
 
भाजपा नेता रंजीत चंद्रवंशी ने कहा कि बरही चौक पर जाम की स्थिति रोजमर्रा की समस्या बन चुकी है। महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण यह समस्या और भी गंभीर हो गई है। स्कूली बच्चों, मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस और दूर-दराज से आने-जाने वाले यात्रियों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है, जिससे उनके समय और स्वास्थ्य दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
 
रंजीत चंद्रवंशी ने जोर देते हुए कहा कि बरही चौक को रिंग रोड में तब्दील करना एक स्थायी समाधान हो सकता है। उन्होंने बताया कि यदि रिंग रोड बनाया जाता है तो भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा, जिससे मुख्य चौक पर दबाव कम होगा और यातायात सुचारू रूप से चलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पुलिस प्रशासन सक्रियता दिखाए और चौक व उसके आसपास अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को हटाने में तत्परता बरते, तो जाम की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है।
 
लेकिन वर्तमान में पुलिस की लचर व्यवस्था के कारण जाम की समस्या बनी हुई है। रंजीत चंद्रवंशी ने अनुमंडल पुलिस प्रशासन एवं सरकार से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालें। उन्होंने कहा कि यदि रिंग रोड के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस बल को निर्देशित किया जाए, तो बरही चौक को जाम मुक्त बनाया जा सकता है। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि बरही चौक पर जाम की समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण स्थिति और बिगड़ गई है। अब जरूरत है कि सरकार और प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करे और स्थायी समाधान निकाले। 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel