आज  रविवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र में जन सैलाब उमड़ पड़ा । करोड़ों श्रद्धालु ने लगाई डुबकी। पूरा शहर रहा जाम।

सुरक्षा के प्रति सतर्क रहा प्रशासन।

आज  रविवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र में जन सैलाब उमड़ पड़ा । करोड़ों श्रद्धालु ने लगाई डुबकी। पूरा शहर रहा जाम।

स्वतंत्र प्रभात ।
ब्यूरो प्रयागराज 
 
 
आज  रविवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र में जन सैलाब उमड़ पड़ा है लाखों, करोड़ों श्रद्धालु/स्नानार्थी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए चले आ रहे हैं | 
 
महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन हेतु व श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक  वैभव कृष्ण IPS व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राजेश द्विवेदी IPS के द्वारा मेला क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर सभी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है एवं श्रद्धालुओं के आवागमन, यातायात व सुरक्षा व्यवस्था पर निरंतर नजर रखी जा रही है | 
 
सुरक्षा के प्रति सतर्क रहा प्रशासन।
 
 
अन्य प्रदेशों से आ रही भारी भीड़ के चलते पूरा शहर जाम की मुसीबतों में फंसा रहा। अमावस्या के दिन भगदड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क रहा और वाहनों का मेले में प्रवेश पर रोक लगा दी थी परीणाम स्वरूप 10से 12 किलो मीटर लोगो को संगम पहुंचने में पैदल चलना पड़ा।जिससे लोगों को जाम से निकलने में चार से पांच घंटे लग गए।
 
स्थानीय लोग अभी तक स्नान नहीं करने पहुंच पा रहे है जिससे प्रयागराज जनपद के लोगों में ट्रैफिक व्यवस्था से भारी नाराजगी है।पूरा शहर दस किलो मीटर तक वाहनों से पटा है 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel