दुर्घटना ग्रस्त खराब सड़कों पर चलने को मजबूर ग्रामवासी दशकों से नहीं हो रहा निर्माण कार्य
On
बलरामपुर - जिले के विकासखंड पचपेड़वा अंतर्गत ग्राम मोतीपुर सेमरी से पश्चिम जाने वाली पी. डब्ल्यू.डी.सड़क की हालत बेहद खराब है और इन खराब सड़कों से राहगीरों को हर रोज रूबरू होना पड़ रहा है,ऐसे में लोगों को कई बार गिरकर घटना का शिकार भी होना पड़ रहा और इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ो लोगों का आना-जाना रहता है, इस सड़क पर आने जाने वाले लोग काफी परेशान हो रहे हैं। हर साल सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा करती है लेकिन जिम्मेदारों की अपेक्षा के चलते सड़क के गड्ढे नहीं भर पाते हैं ।
जिम्मेदार विभाग समस्या से अंजान बने हुए हैं बाइक सवार रास्ते पर बिखरी पड़ी गिट्टियों पर फिसल कर व सड़क के गड्ढे में फंसकर सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं। यह पी. डब्ल्यू . डी.सड़क दर्जनों गांवों से होकर गुजरती है जैसे मधनगरी, सुगानगर डुमरी, चैनबनकटवा, मोतेहरा, सोनगढ़ा,सकरी सकरा आदि गांव के लोग प्रतिदिन इसी पी.डब्ल्यू.डी.सड़क पर चलते हैं। संजय सिंह, पारस नाथ चौधरी, इरफान, रक्षाराम यादव,दुर्गेश कुमार, विनोद यादव, संजय कुमार डुमरी,मुरलीधरन सिंह राणा आदि ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से इस खराब सड़क को बनवाने के लिए सरकार से मांग की है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
10 Nov 2025 12:05:32
Maruti Suzuki Discount: फेस्टिवल सीजन के बाद भी अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह खबर...
अंतर्राष्ट्रीय
09 Nov 2025 17:52:01
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता सचिन बाजपेई विज्ञान जगत के लिए एक गहरा आघात देने वाली खबर सामने आई है। डीएनए की...

Comment List