जिला कोर्ट में पुलिस अभिरक्षा से फरार अपराधी मुठभेड़ में पकड़ा 

लूट, हत्या और डकैती जैसे संगीन मामलों में अभियुक्तहै आरिफ उर्फ माठा, पैर में लगी गोली।

जिला कोर्ट में पुलिस अभिरक्षा से फरार अपराधी मुठभेड़ में पकड़ा 

कानपुर। जिला कोर्ट से लूट, डकैती, हत्या जैसे तमाम संगीन मामलों में अभियुक्त आरिफ उर्फ माठा के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के बाद थाना पनकी पुलिस ने कपिली में हाफ एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने पुलिस की इस कामयाबी पर पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
 
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर आरिफ उर्फ माठा जिस पर लूट, डकैती, हत्या जैसे तमाम संगीन मामले चल रहे थे। जिला कोर्ट से पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। इसको पकड़ने के लिए पुलिस की संयुक्त टीमें गठित की गईं थीं। पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त आरिफ उर्फ माठा भाग गया है इस सूचना के आधार पर अपराधी की चैकिंग को समायोजित कर विशेष चैकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक द्वारा टीम के सदस्यों को साथ लेकर थाना क्षेत्र पनकी में चैकिंग पर थे।
 
IMG_20250121_170135फरार अपराधी आरिफ उर्फ माठा पनकी थाना क्षेत्र में ग्राम कपली की ओर एक बाइक से गया है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक पनकी मय पुलिस टीम के साथ पीछा करने के लिए रवाना हुए । मुखबिर की सूचना व फरार अपराधी की लोकेशन एवं मूवमेंट को ट्रैक किया गया और उसको घेरकर गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया । अभियुक्त आरिफ उर्फ माठा द्वारा कपली अण्डरपास के पास अपने आपको घिरता देख और गिरफ़्तारी से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा।
 
मौके की स्थिति को देखते हुए आत्मरक्षार्थ एवं जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा भी फायर किए गए जिसमें आरिफ उर्फ माठा के बायें पैर में एक गोली लगी और मौके से पुलिस द्वारा उसको हिरासत में ले लिया गया अभियुक्त आरिफ उर्फ माठा को मौके से प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel

राज्य

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।
असम श्रीभूमि जिले के दूल्लभछड़ा में सरस्वती विद्या निकेतन की प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया
सपरिवार महाकुंभ स्नान से वंचित हो रहे मनरेगा श्रमिक 
गुवाहाटी विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत से नेपाल की जड़ें एक परिप्रेक्ष्य, गुरु मत्स्यंद्रनाथ ,शीर्षक विषय पर  आयोजित दो दीवशीय सेमीनार का सफल समापन।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट