1814 ग्रामों में 116634 घरौनी का हुआ वितरण
On
बस्ती। स्वामित्व योजना के अंतर्गत आज मा. प्रधानमंत्री जी के द्वारा स्वामित्व कार्ड (घरौनी) वितरण कार्यक्रम एवं उद्बोधन और उसी के क्रम में मा. मुख्यमंत्री जी के स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम एवं उद्बोधन का सजीव प्रसारण जनपद मुख्यालय के साथ-साथ समस्त तहसील एवं विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रमों में किया गया।
जनपद स्तर पर मा. राज्य मंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, विधायक अजय सिंह, उपाध्यक्ष गोसेवा आयोग महेश शुक्ला, मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सीडीओ जयदेव सी.एस., अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, वरिष्ठ नेता जगदीश शुक्ला, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह, विधायक महादेवा प्रतिनिधि फूलचन्द्र श्रीवास्तव की उपस्थिति में स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन अटल बिहारी प्रेक्षागृह सभागार में किया गया।
इस अवसर पर मा. राज्य मंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जन सामान्य को अपने अपने अधिकार के स्वामित्व का कार्ड वितरण करने का कार्य किया जा रहा है। इससे विशेष कर आबादी भूमि विवाद अर्थात स्वामित्व संबंधी विवादों का निराकरण हो सकेगा। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा स्वामित्व कार्ड प्राप्त करने वाले ग्रामीणों को बधाई दी।
उन्होने कहा कि स्वामित्व योजना भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि स्वामित्व सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई, एक महत्वकांक्षी योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनकी संपत्ति का कानूनी अधिकार और स्वामित्व प्रदान करना है। इस योजना के तहत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में घरों की भूमि को डिजिटल रूप में रिकॉर्ड करने का कार्य किया है, जिससे उन लोगों को अधिकार मिले जिनके पास पारंपरिक रूप से भूमि का कोई दस्तावेज नहीं था।
इस प्रमाणपत्र से ग्रामीण नागरिकों को न केवल कानूनी अधिकार प्राप्त होता है, बल्कि उन्हें अपनी संपत्ति पर बैंक लोन लेने अन्य आर्थिक गतिविधियों में भाग लेने का भी अधिकार मिलता है। इससे ग्रामीण जीवन में सुधार के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है। इस अवसर पर उन्होने आडिटोरियम में 15 लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किया।
उन्होने स्वच्छता व नशामुक्ति के प्रति लोगों को शपथ भी दिलायाजिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे संपत्ति कार्ड से प्राप्त होने वाले लाभों तथा जन सामान्य को विभिन्न योजनाओं में आने वाली सुगमताओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद बस्ती में कुल 1814 ग्रामों में 116634 घरौनी का वितरण किया गया। उन्होने कहा कि नयी टेक्नालजी आने से तहसील के कार्य में बेहतर सुधार होगा।
कार्यक्रम के अन्त में उन्होने जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा उपस्थित ग्रामीणों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, पीडी राजेश कुमार, डीपीआरओ रतन कुमार, डीडीओ अजय सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, उप जिलाधिकारी सदर शत्रुध्न पाठक, अपर जिला सूचना अधिकारी हितेन्द्र कुमार, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में स्वामित्व योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
13 Feb 2025 19:07:11
पूरनपुर, पीलीभीत। शबे ए बारात 13 फरवरी को मनाई जाएगी जिसकी तैयारियां जोर-जोर से चल रही हैं। मुस्लिम समाज के...
अंतर्राष्ट्रीय
12 Feb 2025 17:59:17
Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List