ऑर्गेनिक खेती कर अपनी आय बढ़ा रहे किसान प्रवीण
छह सौ ग्राम का गोल बैगन बना कौतूहल का विषय
On
6.9 फिट की लौकी पैदा कर किसान प्रदर्शनी में पाया था प्रथम स्थान
लंभुआ। सुल्तानपुर
ऑर्गेनिक खेती कर किसान अपनी आय बढ़ा रहे हैं। खेत में पैदा छह सौ ग्राम का गोल बैगन लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। इससे पूर्व 6.9 फिट की लौकी पैदा करके किसान प्रदर्शनी में किसान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। लंभुआ नगर पंचायत क्षेत्र के तुलसी नगर पठखौली निवासी किसान प्रवीण कुमार पाठक ऑर्गेनिक खेती पर नवीन प्रयोग करते हुए बैगन, पालक, पत्ता गोभी, फूल गोभी, टमाटर, मेथी, सोवा आदि सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं।
खास बात यह है कि उन्होंने अपने खेत में छह सौ ग्राम का गोल बैगन पैदा किया है जो ग्रामीणों के कौतूहल का विषय बना हुआ है। इससे पहले वह लगभग सात फीट की लौकी पैदा कर किसान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं।
स्थान प्राप्त कर चुके हैं। किसान श्री पाठक ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सभी किसान भाइयों को रासायनिक खादों से बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि नीम की गुठलियां इकट्ठा कर उसे पत्ते व घरेलू अपशिष्टों के साथ सड़ाकर खाद बनाते हैं और पेड़ पेड़ के पास गुड़ाई कर रखते हैं, तो पैदावार ज्यादा होती है और यह मानव जीवन के लिए हानिकारक भी नहीं है बल्कि लाभप्रद है। ऑर्गेनिक जैविक खेती ही स्वास्थ्य का अंतिम विकल्प है। हम गोबर और प्राकृतिक खाद से अपने आप को बीमारियों से बचा सकते हैं।
यह मिट्टी की उर्वरता और केचुओं की प्रचुरता को भी बढाता है, साथ ही इसके उत्पादन में शुद्धता वह पौष्टिकता भी बनी रहती है। उन्होंने तीन किस्म के बैगन अपने खेत में पैदा किए हैं। किसान श्री पाठक ने बताया कि यह अभी प्रयोग कर दो बीघे के आसपास सब्जी की खेती की जा रही है और इससे किसानों की आय बढ़ रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
11 Feb 2025 20:22:41
प्रयागराज। शहर में चल रहे महाकुंभ में इन,दिनों लोग खूब पहुंच रहे हैं। हालात ये हैं कि प्रयागराज शहर में...
अंतर्राष्ट्रीय
10 Feb 2025 17:59:43
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List