Mahrajganj : सशस्त्र सेना वेटरन दिवस पर डीएम अनुनय झा ने शहीद सैनिकों के परिजनों का किया अभिनन्दन
महराजगंज । जिले में सशस्त्र सेना वेटरन दिवस के उपलक्ष्य पर आज जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा शहीद सैनिकों के परिजनों का अभिनन्दन किया गया। शहीद राईफलमैन पूरन बहादुर थापा, हवलदार प्रदीप कुमार थापा व नायक प्रेम बहादुर खत्री के परिजनों को जिलाधिकारी ने शाल, स्मृति चिन्ह एवं अभिन्नदन प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
उन्होंने शहीद सैनिकों के परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा की रक्षा करने वाले हमारे सशस्त्र बलों के जवानों द्वारा देश के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान के मूल्य को किसी भी सम्मान और पुरस्कार से चुकाया नहीं जा सकता है। फिर भी ये अभिनन्दन समारोह उनके परिजनों के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित करने का एक माध्यम हैं।
इनके द्वारा देश यह बताना चाहता है कि देश उनका हमेशा ऋणी रहेगा। जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि शहीदों के परिजनों को अगर कोई भी समस्या है तो निःसंकोच जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के माध्यम से अथवा सीधे उनसे मिलकर अवगत करा सकते हैं। जिला प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं का निस्तारण करेगा।
जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी ने जिलाधिकारी महोदय को पूर्व सैनिकों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List