बिना ढक्कन नाली दे रहा हादसों को दावत

बिना ढक्कन नाली दे रहा हादसों को दावत

पचपेड़वा विकासखंड पचपेड़वा अंतर्गत ग्राम कोहरगड्डी चौराहे पर बनी 1 वर्ष पूर्व नालियों का ढक्कन आज तक नहीं ढाला गया । नाली की गहराई 5 से 6 फिट है ।जो भी नालियां कोहरगड्डी चौराहे पर बनी है, ना उस नाली के पानी का निकास है और न ही ढक्कन,शायद निकास और ढक्कन बनाना पी डब्ल्यू डी विभाग भूल गया। जिससे आए दिन पशु गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ताजा मामला ग्राम कोहरगड्डी चौराहे का है जहां पर रात्रि के समय नाली में एक बछिया गिर गई, जिसको सुबह ग्रामीणों के द्वारा नाले से निकाल कर बछिया की जान बचाई गई । जिसमें ग्रामीण जलाल अहमद, घनश्याम गुरु जी, इरफान अहमद, अफजाल अहमद, रामसरन, मुख्तार अहमद, तुफैल अहमद इत्यादि ग्रामीणों ने रस्सी व बॉस की सहायता से बाहर निकाल कर बछिया की जान बचाई।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।