युवा शक्ति से जनभागीदारी पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
On
प्रयागराज। युवा उत्सव 2024 - युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के युवा विभाग तथा उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यूनाइटेड प्रबंधन संस्थान नैनी के सभागार में प्रधानमंत्री के सपनों के भारत के निर्माण हेतु पंच प्रण आधारित, युवा शक्ति से जनभागीदारी पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी l पंच प्रण आधारित युवा उत्सव - 2024 का आयोजन किया गया।
जिसमें कुल 11 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें पेंटिंग, कविता, भाषण प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी, एकल लोकगीत, एकल लोकनृत्य , समूह लोकगीत, समूह लोकनृत्य , समूह विज्ञान प्रदर्शनी, एकल विज्ञान प्रदर्शनी, युवाकृति - हैंडीक्राफ्ट मेला तथा अन्य विभागों गंगा टास्क फोर्स, संस्कृति विभाग, केंद्रीय संचार ब्यूरो l, जिला उद्योग केंद्र, स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनियों के स्टाल भी लगाए गए। यह प्रतियोगिताएं कैंपस के ही विभिन्न सभागारों में आयोजित की गईं तथा मुख्य कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रतियोगिता के साथ यूनाइटेड के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।
भाषण प्रतियोगिता व कविता लेखन प्रतियोगिता का मंच संचालन नेहरू युवा केंद्र के निर्मल कांत पाण्डेय ने तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजन में मुख्य संचालन 20 यूथ एंबेसडर रहे युवा, अमरेश दूबे ने किया।
इन 11 विधाओं में से युवा कल्याण विभाग की तरफ से हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी प्रतियोगिता , एकल नृत्य, एकल लोकगीत , समूह लोकगीत तथा निर्णायक मंडली में प्रमुख योगदान रहा । समूह लोकनृत्य, मोबाइल फोटोग्राफी , पेंटिंग, भाषण , समूह विज्ञान प्रदर्शनी, एकल विज्ञान प्रदर्शनी में नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज तथा यूनाइटेड कॉलेज का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ यूनाइटेड प्रबंधन संस्थान के प्राचार्य डॉ ० देवेंद्र कुमार तिवारी, अरविंद स्वरूप कुशवाहा, उपनिदेशक , युवा कल्याण विभाग तथा प्रयागराज की सहायक नगर आयुक्त शिखा पाण्डेय ने दीप प्रज्वलन करके किया। इस मौके पर निर्णायक मंडल के सभी सदस्य तथा अन्य विभागीय अतिथि मौजूद रहे।
जिला युवा अधिकारी जागृति पांडेय ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत किया व युवा उत्सव के विभिन्न विधाओं के पुरस्कार तथा उनके नियमों के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में विशेष योगदान यूनाइटेड प्रबंधन संस्थान के प्राचार्य देवेंद्र तिवारी तथा सहायक प्रोफेसर नेहा पांडेय तथा पंजीकरण टीम रहा है, ऐसे कार्यक्रमों में युवाओं को आगे आकर प्रतिभाग करने से बड़े मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और उत्सव जैसा माहौल अन्य उभरते कलाकारों को उत्साहित भी करता है।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग से जिले का प्रतिनिधित्व जिला युवा कल्याण अधिकारी गुलशन शर्मा तथा उनकी ब्लॉक ऑफिसर्स की टीम ने तथा मंडल स्तरीय अधिकारी उपनिदेशक अरविंद स्वरूप कुशवाहा ने किया। अरविंद कुशवाहा ने युवा प्रतिभागियों को आशीर्वचन प्रदान किए।
निर्णायक मंडली में सदस्य के रूप में कमलेश नारायण दुबे, सेवानिवृत उपनिदेशक, नेहरू युवा केंद्र संगठन, डा ० अशोक पांडेय, प्रोफेसर, ई सी सी, डॉ ० देवेंद्र तिवारी , प्राचार्य यूनाइटेड प्रबंधन संस्थान, डॉ ० सच्चिदानंद त्रिपाठी, डॉ ० अरविंद मिश्रा डॉ ० विशाल जैन, आशुतोष श्रीवास्तव, गजल गायक, उर्मिला कथक केंद्र , सचिन सैनी, तथा यूनाइटेड के प्रोफेसर दीपांशु , अंजनेय, नीरज, शगुफ्ता अली, वैष्णवी, आशीष, शिखा, महेंद्र
ने प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल सदस्यों के रूप में भूमिका अदा की एवं अंक प्रदान कर निर्णय देते हुए प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं की घोषणा की। विजेताओं को युवा कल्याण द्वारा आयोजित कराई जाने वाले मंडल स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभाग का मौका मिलेगा।
समापन : प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे तथा यूनाइटेड ग्रुप के वाइस चेयरमैन डॉ ० सतपाल गुलाटी ने युवाओं को संबोधित किया। युवा आईएस गौरव कुमार ने युवाओं का मनोबल बढ़ाया औरविभिन्न विधाओं के तीन विजेताओं को पुरस्कार राशि का चेक तथा प्रमाणपत्र वितरित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विजेताओं का उत्साहवर्धन किया तथा ऐसे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग हेतु मोटिवेट किया जिससे एक बेहतर और खुशहाल युवा शक्ति को बनाया जा सके और समाज को एक नई दिशा मिले।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
सीएम योगी ने महाकुंभ क्षेत्र में किया 25,000 बेड के सार्वजनिक आश्रय स्थल की शुरुआत।
08 Dec 2024 17:36:02
श्रद्धालुओं के लिए बेहद सस्ता और सुलभ होगा सार्वजनित आश्रय स्थल
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List