मनरेगा के कार्य में मची लूट, पावर का इस्तेमाल कर लोग कर रहे कार्य

IMG-20241024-WA0046

 

सुल्तानपुर (स्वतंत्र प्रभात)। विकासखंड कादीपुर के ग्राम सभा रोहियावा बहोरापुर में। मनरेगा के नाम पर पावर का इस्तेमाल कर लोग कर रहे हैं कार्य। जिसमें आज देखने को मिला की गांव के कुछ सामान्य वर्ग के लोग मनरेगा में काम करते और फोटो खिंचवाते देखे गए। जो की केवल हाजिरी लगवाने तक ही कार्य किया। फोटो देखने से ही पता लगता है। कि यह लोग कार्य करने नहीं बल्कि हाजिरी लगवाने गए हुए हैं। जिसमें रोहियावां ग्राम सभा में इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा था। उसमें अखिलेश सिंह उर्फ छंगू फोटो खिंचवाते देखे गए। वही बहोरापुर प्राइमरी पाठशाला पर बाबूराम सिंह और अशोक कुमार सिंह भी कार्य करते दिखाए गए। अशोक कुमार सिंह जो कि खुद को पूर्व मंत्री ओ पी सिंह के खानदान से बताए जाते हैं। और खुद को उनके भाई बताते हैं। इस प्रकार से मनरेगा के कार्य में रोहियावां ग्राम सभा में एक प्रकार से लूट का कार्य चल रहा है। जो की प्रधान पति के द्वारा कारित हैं। वहीं पर जब डीसी मनरेगा से बात किया गया तो। उन्होंने बताया कि प्रधान और रोजगार सेवक के बीच विवाद चल रहा है। जिसमें प्रधान पति के द्वारा सिफारिश करके इन लोगो को लगवाया गया था। और बताया गया था कि पत्नी बीमार है। दवा का पैसा नहीं है।

इसलिए इनको काम की आवश्यकता हैं।उसमें यह लोग 2 घण्टे काम कर के चले गए और शाम के हाजिरी में अनुपस्थित पाए गए हैं। इनके खिलाफ खंड विकास अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जाएगी। अगर वीडियो कार्रवाई नहीं करता है। तो मेरे द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी धन का दुरुपयोग या भू-माफिया को संरक्षण? पार्क के हरित क्षेत्र को नष्ट करने पर शासन से शिकायत Read More सरकारी धन का दुरुपयोग या भू-माफिया को संरक्षण? पार्क के हरित क्षेत्र को नष्ट करने पर शासन से शिकायत

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel