युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

 युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला

आरोपियों से पीड़ित के समझौते के प्रयास में 4 सिपाही लाइन हाज़िर

नितिन कुमार कश्यप पत्रकार

सिराथू कौशाम्बी /

 

कोखराज थाना क्षेत्र में चार सिपाहियों को SP द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है उन पर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में समझौता कराने का आरोप है मामले की जाँच अब सीओ चायल को सौंप दी गई है जालौन जनपद के रहने वाली एक महिला अपने के साथ कोखराज इलाके में चाट का ठेला लगाकर गुजारा करती है। 20 सितंबर को उसने सैनी थाना क्षेत्र के एक गाँव के चार युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था

गुणवत्ता समन्वयक ने बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन Read More गुणवत्ता समन्वयक ने बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

पुलिस ने इस मामले में प्रारंभिक जाँच पूरी कर चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है जिसकी जाँच शहजादपुर चौकी प्रभारी सियाकांत चौरसिया को सौंपी गई है कोखराज थाना के शहजादपुर चौकी में तैनात सिपाही नवनीत कुमार, आशुतोष सिंह, अत्रिय कुमार, और विकास कुमार ने पीड़ित महिला पर समझौता करने का दबाव बनाया। आरोप है। की इन सिपाहियों ने आरोपी और पीड़ित के बीच 10 लाख रुपये के लेनदेन की बात भी तय कर ली थी। 

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

चारों सिपाहियों पर कार्रवाई की और उन्हें लाइन हाज़िर कर दिया

ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप

इसकी जानकारी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को मिली, जिन्होंने मामले की गोपनीय जांच करवाई। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकरण कि जांच सर्कल अफसर चायल मनोज कुमार रघुवंशी को सौंप दी गई है सीओ की जाँच की रिपोर्ट के आधार पर सिपाहियों के खिलाफ कठोर कारवाई की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel