तीन सदस्सीय जांच टीम स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर परिजन व स्यावास्थ्य कर्मियों का लिया बयान

तीन सदस्सीय जांच टीम स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर परिजन व स्यावास्थ्य कर्मियों का लिया बयान

 बस्ती। बस्ती जिल कुद रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला वार्ड में घंटो प्रसूता व स्टाफ नर्स के बंद रहने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। रविवार को 11 बजे तीन सदस्सीय जांच टीम पहुंची और प्रसूता के पति, स्टाफ नर्स, एएनएम, लेबर रुम इंचार्ज व दाई का बयान दर्ज किया गया।जांच टीम में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा जेपी चौधरी,  महिला चिकित्साधिकारी डा रजनी और एचएस रामप्रकाश पहुंचे और स्टाफ नर्स मंजू से पहले पूछताछ की इसके बाद एएनएम विनोदा सिंह, लेबर रुम इंचार्ज सुमन चौधरी, दाई कुंता देवी, अमरावती व संगीता से मामले की जानकारी ली।
 
इसके बाद प्रसूता के पति रविंद्र कुमार से भी घटना क्रम की जानकारी हासिल की। बतादे कि पिछले मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पियारेपुर निवासी गुंजा देवी पत्नी कविंद्र कुमार प्रसव करने 11 बजे पहुंचे थे। उस समय स्टाफ नर्स मंजू ड्यूटी पर थी। दो बजे ड्यूटी में परिवर्तन हुआ और एएनएम विनोंदा सिंह की तैनाती हुई और प्रसव कराने पडरिया गांव की विंद्रावती आयी इनका प्रसव 4:45 पर हुआ। कविद्र कुमार का आरोप है कि प्रवस कराकर विनोदा सिंह बाहर निकली तो मेरी रिस्तेदार मंजू मेरे पत्नी का महिला वार्ड में प्रसव करा रही थी। प्रसव कराती देख वार्ड में बाहर ताला बंद कर दी।
 
पुलिस के आने पर दो घंटे बाद ताला खुला और सभी बाहर निकले। इस मामले में सीएमओ डा आरएस दुबे भी जांच का सभी का पक्ष ले चुके है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा फैज वारिस ने बताया कि तीन सदस्सीय जांच टीम स्वास्थ्य केंद्र पर जा कर सभी का बयान लिया है। रिपोर्ट उच्च अधिकारियो को प्रेषित की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।