जनई गांव में 49 वर्षीय एक अधेड़ का शव कुएं में मिलने से मचा हड़कंप
On
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के जनई गांव में 49 वर्षीय एक अधेड़ का शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
आपको बता दें कि, प्राप्त जानकारी केमुताबिक, घटना आज शुक्रवार सुबह लगभग 7:00 बजे की है। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के जनई गांव का रहने वाला पीर मोहम्मद (49) पुत्र अब्दुल रहमान ने बकरियां पाल रखी हैं। जिन्हें खिलाने के लिए वह गांव से कुछ दूर पेड़ों से पत्तियां तोड़ने गया हुआ था। बताते हैं कि, पेड़ के पास कुआं भी मौजूद है।
अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा, जिससे उसकी पानी में डूब कर मौत हो गई। काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में बाग की तरफ गए, जहां खोज बीन करने के बाद कुएं में पानी की सतह पर उतराता हुआ उसका शव मिला। परिजनों में शव देखते ही कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर बड़ी तादात में कुएं के पास ग्रामीण इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही मय पुलिस फोर्स के साथ आनन-फानन मौके पर पहुंचे कोतवाल बालेंदु गौतम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा लोगों से पूछताछ की। ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले में कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया कुएं में गिरने से ही मौत का होना प्रतीत हो रहा है। किंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jul 2025 17:40:56
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद की ताजपोषी के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस यूक्रेन युद्ध के...
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List