जनपदीय स्वास्थ समित की बैठक में डीएम का अवैध नर्सिंगहोम को लेकर निर्देश कितना प्रभावी

जब स्वास्थ विभाग के संरक्षण की हो बात तब उन पर कौन करेगा कार्यवाही

जनपदीय स्वास्थ समित की बैठक में डीएम का अवैध नर्सिंगहोम को लेकर निर्देश कितना प्रभावी

क्षेत्र में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के उदासीनता का परिणाम कुकुरमुत्ते की तरह फैल अवैध नर्सिंगहोम

जब साहब हो मेहरबान तो मानक और वैध डिग्री का यहाँ है क्या काम
 
बलरामपुर एक तरफ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई है कि बात सामने आ रही है जिसमे डीएम द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई है कि जानकारी सूचना विभाग दे रहा है । जिसमे स्वास्थ विभाग से जुड़े कई मामलों पर चर्चा के बाद सम्बन्धित को निर्देश दिया गया लेकिन यह निर्देश जनपद के निरंकुश अधिकारी कितना प्रभावी रूप से पालन करते है यह तो समय ही बताएगा ।
 
जिसमे जनपद में अपंजीकृत नर्सिंग होम में किसी भी दशा में संचालित ना रहे। अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सील करने की कारवाही करे का निर्देश हुआ है लेकिन जनपद में अबतक कितने वैध है और कितने अवैध इसकी जानकारी जनपदीय स्वास्थ विभाग के अधिकारी देने से कतराते है और जांच और कार्यवाही के नाम पर सिर्फ अवैध वसूली का कार्य होता नजर आरहा है नोटिस दो सीज करो और फिर खोल दो का खेला यह चल रहा। 
 
जिसके क्षेत्र में कई मिसाल मिलती है जंहा बिना मानक और नियम के नर्सिंगहोम का संचालन हो रहा अब सवाल यह उठता है कि लग़ातार उड़न दस्ता क्षेत्रो में भृमण कर जांच कर रहा तो बिना मानक अवैध नर्सिंग होम पर आखिर क्यों कार्यवाही नही की जा रही य यह माना जाय कि सीएमओ के संरक्षण में ही इनका संचालन हो रहा है।जिसमे सेटिंग गेटिंग का खेल प्रभावी रूप से होने की जानकारी सूत्रों द्वारा मिल रही है फिर कैसे डीएम बलरामपुर का यह आदेश प्रभावी होगा। 
 
कि अवैध नरसिंग होम पर स्वास्थ विभाग नकेल कसे और उनपर कार्यवाही करें।जबकि जनपद में फलफूल रहे अवैध नर्सिंगहोम की बाढ़ सी आई है और हर नुक्कड़ और चौराहे पर नर्सिंगहोम का संचालन देखा जा रहा जहां तमाम ऐसे नामचीन डिग्री धारक डॉक्टर्स का बोर्ड में नाम लिखकर मरीजो को लुभाने और मरीजो के लूटने का खेल बदस्तूर जारी है ।
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel