पेरिस ओलंपिक्स 2024: सरबजोत- मनु के मेडल जीतने पर देश में ख़ुशी की लहार, पीएम मोदी ने दी बधाई
Paris Olympics News 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 में चौथे दिन भारत के खाते में एक और मेडल आ गया है। व्यक्तिगत स्पर्धा में पहले ही ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी मनु भाकर ने अपने जोड़ीदार सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर मिक्स्ड एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसी के साथ मनु एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली भारतीय बन गई हैं। मनु भाकर और सरबजोत सिंह के मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई लोगों ने बधाई दी है।
वहीं मनु और सरबजोत की भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया को लवार को 16-10 से हराया। मनु भाकर और सरबजोत सिंह के मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई लोगों ने बधाई दी है। पीएम ने इस दौरान लिखा कि आज भारत बेहद खुश हैं।
पेरिस ओलिंपिक 2024 में मनु भाकर और सरबजोत सिंह सोमवार को फ्रांस के चेटौरॉक्स में क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरे स्थान पर रहे। इसी के साथ ये जोड़ी अब पेरिस ओलंपिक की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगे। आज कोरिया के साथ इनका मुकाबला होगा। क्वालीफाई करने के बाद दोनों ने 4 बजे तक अभ्यास किया। सरबजोत ने कहा कि ओलंपिक का दबाव है, लेकिन मैं इसे पॉजिटिव लेकर चल रहा हूं। उन्होंने कहा कि मनु बहुत मजबूत खिलाड़ी हैं। वहीं, अर्जुन और रमिता टारगेट से चूकने के कारण बाहर हो चुके हैं।
पीएम ने X पर लिखा कि, हमारे निशानेबाज हमें लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं। और सरबजोत सिंह को ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने पर बधाई। दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है। भारत बेहद खुश है, मनु के लिए ये उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है।
सरबजोत अंबाला का छोरा है
सरबजोत सिंह का जन्म 30 सितंबर 2001 को हुआ। वह हरियाणा में अंबाला जिले के मुलाना के अंतर्गत आने वाले धीन गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता जतिंदर सिंह किसान हैं। मां हरदीप कौर गृहिणी हैं। सरबजोत चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित DAV कॉलेज के छात्र हैं। सरबजोत ने स्कूल में ही शूटिंग करना शुरू कर दिया था। वह सेंट्रल फीनिक्स क्लब में अंबाला कैंट स्थित एआर शूटिंग एकेडमी के कोच अभिषेक राणा के अंडर ट्रेनिंग लेते हैं।
मनु भाकर झज्जर की रहने वाली हैं
बता दें कि मनु भाकर हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली हैं। फिलहाल वर्तमान में उनका परिवार फरीदाबाद में रहता है। 2021 के टोक्यो ओलंपिक में मनु की पिस्टल खराब हो गई। 20 मिनट तक वे निशाना नहीं लगा पाईं। पिस्टल ठीक हुई, तब भी मनु सिर्फ 14 शॉट लगा पाईं और फाइनल की रेस से बाहर हो गई थीं। मनु निराश थीं लेकिन उन्होंने वापसी की और पेरिस ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List