कांवड़ियों को ट्रक चालक दबाने का किया , पुलिस जांच में जुटी
On
मिल्कीपुर ,अयोध्या।अयोध्या धाम जा रहे कांवड़ियों का जत्था शाहगंज क्षेत्र में पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक चालक पैदल चल रहे कांवड़ियों को कुचलने का प्रयास किया। लेकिन कांवड़िए किसी तरीके से अपनी जान बचाई, कांवड़ियों का हंगामा बढ़ता देख स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए तब तक ट्रक चालक ने पुलिस चौकी शाहगंज में ट्रक खड़ी कर लापता हो गया। आक्रोशित कांवड़िए कारवाई के जिद पर चौकी पर डटे हुए हैं। कौड़ियों का आक्रोश देखा बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जिले के थाना बल्दीराय क्षेत्र के बाघौना जबरगंज से करीब 150 कांवड़ियों का जत्था देहली बाजार, हैरिंग्टनगंज के रस्ते अयोध्या जा रहा था। जैसे ही शाहगंज चौकी क्षेत्र में जत्था पहुंच की तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक यूपी 45 ए टी 0181 का चालक कांवड़ियों को दबाने का प्रयास किया। लेकिन लोग सड़क के इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई ऊधर ट्रक चालक ट्रक को तेज रफ्तार में ले जाकर चौकी शाहगंज पर खड़ी कर मौके से भाग गया।
जत्थे में शामिल कांवड़िए राकेश कुमार, राहुल, सत्यम, घंटी ,रमेश कुमार, विजय समेत अन्य लोगों ने आरोप लगाया है की ट्रक चालक ने हम लोगों को कुचलने का प्रयास किया लेकिन हम लोग अपनी जान किसी तिरिके बचा ली।
पुलिस चौकी प्रभारी सौरभ सिंह एवं चौकी के अन्य सिपाही दरोगा ट्रक चालक और खलासी को बचाने के प्रयास में है। हमारी कारवाई नहीं कर रहे है। जब तक पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तब तक हम लोग हटेंगे नहीं। क्योंकि जब मेरा जत्था निकल रहा था तो एक भी पुलिसकर्मी साथ में नहीं थे। जबकि सरकार का सख्त निर्देश है कि जिस रास्ते से कांवड़िए जाएं उनकी सुरक्षा उसे क्षेत्र की पुलिस करेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। कारवाई के संबंध में जानकारी के लिए जब प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली इनायत नगर अभिमन्यु शुक्ला से बात करने का प्रयास किया गया तो उन से बात नहीं हो सकी।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
18 Dec 2025
18 Dec 2025
18 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
19 Dec 2025 10:59:22
Aadhaar Card: आज के डिजिटल दौर में आधार कार्ड केवल पहचान पत्र नहीं रह गया है, बल्कि यह आपके बैंक...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List