कानपुर में जलभराव- प्रशासन ने ही खोली अपने दावे की पोल 

नगर निगम ने बरसात से पहले की थी जलभराव रोकने की तैयारी, बर्षा होने पर ट्रेफिक पुलिस जनता को कर रही जागरूक कि यहां से सावधानी से निकलें जलभराव है

कानपुर में जलभराव- प्रशासन ने ही खोली अपने दावे की पोल 

कानपुर ( विशेष संवाददाता स्वतन्त्र प्रभात ) कानपुर में आज हुई पहली बारिश ने कानपुर की सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न करदी। और सबसे दिलचस्प पहलू यह कि प्रशासन खुद जनता को जागरूक कर रहा है कि इस मार्ग पर जलभराव के कारण सावधानी से गुज़रे। है न गजब कहानी। जलभराव कानपुर की एक पुरानी समस्या है और बरसात को लेकर नगर निगम कानपुर बैठक पर बैठक करता है कि किसी तरह से सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
 
अधिकारी भी हां में हां मिला देते हैं और वो एरिया भी कागजों पर चुन लिया जाता है जहां सबसे अधिक जलभराव होता है। कानपुर उत्तर प्रदेश का एक बड़ा शहर है क्षेत्रफल और आबादी दोनों के हिसाब से और दूसरी तरफ यह एक बड़ा औद्योगिक शहर भी है। जो कि उत्तर प्रदेश ही नहीं देश में अपना औद्योगिक नाम रखता है।
 
यहां नगर निगम है और वह नगर निगम हर साल कोशिश करता है कि इस बार शहर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके लिए अधिकारियों के साथ मीटिंग की जातीं हैं मीडिया को बताया जाता है कि हम जलभराव की समस्या के लिए गंभीर हैं और उसके हर पहलू को बड़ी ही बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं कि जल भराव की समस्या को कैसे रोका जाए। लेकिन फिर वही फिर से वही समस्या। 
 
आज पहली बारिश ने ही महानगर की कई सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न कर दी। कानपुर शहर में मानसून की पहली बारिश से डूबा सा लगा शहर, जाम में फंसे नजर आए शहरवासी, और पहली बारिश ने खोल दी नगर निगम की पोल, गंदे पानी से निकलने पर मजबूर हुए लोग ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस, खलासी लाइन, तिलक नगर, मैक्रोबर्टगंज में लोगो के घरों के अंदर पानी भर गया। पहली बारिश ने ही पार्षदों और नगर निगम की पोल खोल दी। मरियमपुर हॉस्पिटल सड़क पर भरा हुआ पानी आने जाने वाले लोगो को बड़ी दिक्कतों का सामना झेलना पड़ता है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

बीईओ अशोक कुमार के विरुद्ध शिक्षक लामबंद, कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन बीईओ अशोक कुमार के विरुद्ध शिक्षक लामबंद, कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री और महानिदेशक...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel