जिलाधिकारी भदोही द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर सुनिए समस्या

जिलाधिकारी भदोही द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर सुनिए समस्या

भदोही/सुरियावा मंगलवार को शासन  द्वारा चलाए जा रहे समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के सुरियावा कोतवाली में जिलाधिकारी भदोही विशाल सिंह द्वारा समाधान दिवस में आए फरियादियों की फरियाद सुनी गई समाधान दिवस पर ज्यादातर मामले राजस्व से संबंधित थे जिलाधिकारी द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने के सुरियावा पुलिस को निर्देश दिया और उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जितने भी भू माफिया हैं। 
 
उन्हें चिन्हित कर तत्काल कार्यवाही करें इसी तरह सुरियावा थाना क्षेत्र के दशवतपुर गांव के मामले को लेकर हल्का लेखपाल को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि शासन के मानसा के अनुरूप कार्य करें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे पट्टीबेजाव गांव के दिव्यांगव्यक्ति की व्यक्ति की प्रार्थना पत्र की सुनवाई करते हुए उन्होंने सुरियावा पुलिस को निर्देशित किया कि राजस्व के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते और शासन के मंशा के अनुरूप ही कार्य करें उन्होंने कहा की शिथिलता को किसी भी प्रकार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
 
एक मौके पर कल 40 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 35 राजस्व से 4 पुलिस एक अन्य मामलों से संबंधित थे जिसमें 6 मामलों का निस्तारण पारित कर दिया गया बाकी मामलों के लिए राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर रवाना कर दिया गयाइस मौके पर तहसीलदार भदोही संजय एवं सुरियावा कोतवाली के निरीक्षक अपराध रामनिवास कुशवाह वराजस्व निरीक्षकव हल्का लेखपालसहित भारी संख्या में फरियादी मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।