हुरंगा, होली में सफाई व्यवस्था संभाल रहे 450 कर्मचारी

लापरवाही पर होगी कठोर कार्रवाई-डीपीआरओ किरण चौधरी

हुरंगा, होली में सफाई व्यवस्था संभाल रहे 450 कर्मचारी

स्वतंत्र प्रभात 
   मथुरा: मंडल आयुक्त आगरा के मार्ग-दर्शन में जिलाधिकारी मथुरा के निर्देशों के क्रम में प्रान्तीयकृत मेला रंगीली लट्ठमार होली (रंगोत्सव) 2024 के अवसर पर दिनांक 15 से दिनांक 19 मार्च तक नगर पंचायत बरसाना के क्षेत्र में 300 ग्रामीण सफाईकर्मियों की डयूटी सम्बन्धित कार्य-स्थल पर लगाते हुये सम्बन्धित सफाई कर्मियों के सफाई कार्य का पर्यवेक्षण कराये जाने हेतु 46 ग्राम पंचायत अधिकारियों/ग्राम विकास अधिकारियों को पर्यवेक्षण अधिकारी नामित किया गया है।
 
इसी प्रकार ठा. श्री दाऊजी महाराज के विश्व प्रसिद्ध हुरंगा महोत्सव- 2024 के आयोजन के अवसर पर नगर पंचायत बल्देव के क्षेत्र में साफ-सफाई के दृष्टिगत 24 से 26 मार्च तक 30 सफाई कर्मियों की डयूटी सफाई कार्य हेतु लगायी है। सम्बन्धित सफाई कर्मियों के सफाई कार्य के पर्यवेक्षण हेतु 05 ग्राम पंचायत अधिकारियों/ग्राम विकास अधिकारियों को पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।
 
उक्त के अतिरिक्त जनपद मथुरा की ग्राम पंचायत फालैन में प्रहलाद कुण्ड पर प्रत्येक वर्ष होली के पर्व पर मेले का आयोजन किया जाता है, इस वर्ष यह मेला दिनांक 24-03-2024 तक मनाया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत विकास खण्ड छाता के ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात 30 सफाई कर्मियों की टीम गठित कर ग्राम पंचायत फालैन में सफाई कार्य हेतु निर्देशित किया गया है, जो सहायक विकास अधिकारी (पं.) विकास खण्ड छाता के निर्देशन में सफाई कार्य करेगी।
 
  जिला पंचायतराज अधिकारी मथुरा द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त कर्मचारियों के कार्यों के सतत् पर्यवेक्षण हेतु सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी (पं.) को निर्देशित किया गया है कि वे नियमित रूप से डयूटी में लगे कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें। साथ ही अपर जिला पंचायतराज अधिकारी मथुरा एवं उनके द्वारा नियमित रूप से सत्यापन किये जाने के लिए आकस्मिक भ्रमण किया जायेगा। जिस कर्मचारी के द्वारा लापरवाही बढ़ती जाएगी उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी
 
 
बॉक्स
 
 
अनुपस्थित पाए गए तीन एडीओ पंचायत और 15 सचिव का
 1 दिन का कटा वेतन,
 
बरसाना लठमार होली की ड्यूटी में लगाए गए एडीओ पंचायत फरह विजय शर्मा ,एडीओ पंचायत चौमुहा श्याम सुंदर सारस्वत, एडीओ बलदेव नवेश कुमार ड्यूटी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए, जिनका एक दिन का वेतन काट दिया गया है।
 इसी प्रकार 15 सचिव अपने ड्यूटी पॉइंट पर अनुपस्थित पाए गए आकाश कुमार, चोखेलाल, सौरभ मिश्रा, नानकराम, बच्चू सिंह ,सुरेंद्र सिंह, गोपाल प्रसाद, दिलीप शर्मा ,पवन कुमार वर्मा, कमल किशोर व्यास, भुवनेश कुमार, रनजीत सिंह, यशपाल सिंह, सुभाष चंद्र, दिलीप शर्मा अनुपस्थित पाए गए।
 
 
फोटो-17 यूपीएच मथुरा -0023
 
फ़ोटो परिचय -जिला पंचायत राज अधिकारी सफाई कर्मियों का निरीक्षण करते हुए 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel