डिग्री कॉलेज कुछेछा में भव्यता के साथ आयोजित हुआ 184 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह संपन्न
On
स्वतंत्र प्रभात
हमीरपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रविवार 11 फरवरी को 184 जोड़ों का सामूहिक विवाह जनपद के डिग्री कॉलेज कुछेछा में सौहार्दपूर्ण माहौल में विधि विधान मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ। और उपस्थित सभी अतिथियों ने नवविवाहित वर,वधू को उनके सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य पंडाल में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारम्भ हुआ। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राहुल पांडेय, अध्यक्ष जिला पंचायत हमीरपुर जयंती राजपूत, सांसद प्रतिनिधि (राज्य सभा) अशोक तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद, अध्यक्ष नगर पंचायत कुरारा आशा कबीर, ब्लाक प्रमुख कुरारा आशीष पालीवाल ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
विवाह कार्यक्रम में आए हुए जोड़ों को प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा वितरित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्य अतिथियों ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों का विवाह कराया जाता है। यह योजना बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो रही है। और प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से समाज के अन्तिम छोर पर खड़े गरीब व्यक्ति तक लाभ पहुंच रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष जयन्ती राजपूत ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब एवं असहाय परिवारों की पुत्रियों का विवाह कराया जा रहा है। सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सभी समुदाय एवं धर्मो के रीति रिवाजों के अनुसार व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पहले के समय में लड़कियों की शादी करना माता पिता के लिये एक बड़ी जिम्मेदारी का कार्य होता था। जिसके लिये गरीब परिवारों को कर्ज तक लेना पड़ता था। जिससे उनकी आर्थिक स्थति कमजोर हो जाती थी। समाज के हर पहलू को देखते हुए शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में उपस्थित सभी नवविवाहित वर वधू को उनके सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर जिले के समस्त आलाधिकारी मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने दिया बाहुबली मुन्ना शुक्ला को उम्रकैद। सूरजभान सिंह बरी।
04 Oct 2024 16:38:10
नई दिल्ली। पटना के आईजीआईएमएस में वर्ष 1998 में बिहार सरकार में पूर्व मंत्री ई. बृज बिहारी प्रसाद की हत्या...
अंतर्राष्ट्रीय
अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश
04 Oct 2024 17:11:49
Internation Desk भारत ने गुरुवार को अमेरिका की धार्मिक आजादी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। भारत के विदेश...
Comment List