विश्व एड्स दिवस का आयोजन
रिपोर्ट_सतीश चंद्र मिश्र
स्वतंत्र प्रभात, अदलहाट,मीरजापुर
अदलहाट,मीरज़पुर। 1 दिसम्बर 2023 को लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अदलहाट मिर्जापुर में विश्व एड्स दिवस मनाया गया । इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रेमलता लाल के द्वारा एड्स जागरूकता पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें चित्र के माध्यम से छात्राओं को एड्स के कारण लक्षण , रोकथाम एवं इलाज पर जागरूक किया गया साथ ही यह बताया गया कि एड्स किन कारणों से नहीं फैलता है
इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार गौतम डॉ रितेश कुमार सिंह डा अंकित कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ हेरंब पांडे डॉ प्रणव कुमार गौरव सहित महाविद्यालय की स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहीं।
साथ ही छात्राओं के द्वारा एड्स संबंधित विभिन्न प्रश्नों का भी जवाब डॉ सुमित बनर्जी द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्रेमलता लाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर नीलम टंडन ने किया
Comment List